Delhi News: राजधानी दिल्ली के शाहदरा जिलो के गीता कॉलोनी थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित प्रजाति के 100 कछुओं के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम और 11(ए) पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है पूरा मामला
बीते 9 जुलाई को गीता कॉलोनी पुलिस स्टेशन क्षेत्र में प्रतिबंधित कछुओं के एक तस्कर के आने की सूचना प्राप्त हुई थी. गुप्त सूचना के आधार पर गीता कॉलोनी एसएचओ सत्यवान द्वारा एक टीम गठित की गई. एसआई धीर सिंह ने मुखबिर के साथ साईं मेमोरियल पब्लिक स्कूल, राजा राम कोहली मार्ग के पास और साथ ही पुस्ता रोड गीता कॉलोनी के फ्लाईओवर के नीचे जाल बिछा दिया. दोपहर करीब 1.15 बजे एक व्यक्ति को शकरपुर की तरफ से एक बड़ा बैग लेकर स्कूटी पर आते देखा गया. गुप्त मुखबिर ने उक्त स्कूटी चालक की पहचान संदिग्ध तस्कर के रूप में की. गुप्त मुखबिर के कहने पर पुलिस ने संदिग्ध को पकड़ लिया गया. 


ये भी पढ़ें- Panipat: पटाखे बजाने वाली बुलेट बाइक पर ट्रैफिक पुलिस सख्त, कटेगा 10 हजार से ज्यादा का चालान


गिरफ्तार युवक की पहचान भीम पुत्र इंदर निवासी वार्ड नंबर 20, मीरा की रेती, गढ़मुक्तेश्वर, जिला-गाजियाबाद के रूप में हुई है. आरोपी की उम्र 38 साल है. जब पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद उसके पास रखे बड़े बैग को खोला तो उसमें कई जीवित कछुए मिले. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए आरोपी के कछुओं से भरे बैग और उसकी स्कूटी नंबर UP-16 CP-7240 सहित थाने लाया गया. गहनता से तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से मिले बैग से कुल 100 जीवित कछुए (50 इंडियन रूफ्ड टर्टल, 45 ब्लैक स्पॉटेड पॉण्ड टर्टल शेड्यूल-I, 03 इंडियन आई टर्टल शेड्यूल-I, 02 इंडियन सॉफ्ट शील्ड टर्टल शेड्यूल-I) बरामद हुए. बरामद 100 जीवित कछुए और स्कूटी को पुलिस ने कब्जे में ले लिया. साथ ही इस मामले में वन्य जीव संरक्षण अधिनियम और 11(ए) पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत थाना गीता कॉलोनी में मामला दर्ज किया गया है. इसके साथ ही घटना की सूचना वन्यजीव विभाग के अधिकारी को भी दी गई.


आरोपी भीम से गहनता से पूछताछ के बाद उसने खुलासा किया कि वह अपने सहयोगी रवि भटनागर निवासी 235बी, गौशाला फाटक, विजय नगर, गाजियाबाद के साथ मिलकर लंबे समय से ग्राहकों की मांग के अनुसार कछुओं और अन्य विलुप्त प्रजातियों की तस्करी कर रहा है. उसके खुलासे के अनुसार वह गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में फैली गंगा नदी जिसे गढ़ गंगा कहा जाता है और सहायक नदियों से कछुओं की प्रजातियां खरीदता है.उसने आगे खुलासा किया कि हाल ही में उसके सहयोगी रवि भटनागर के खिलाफ कछुओं की तस्करी के संबंध में एफआईआर संख्या 71/2024 के तहत थाना नंदग्राम, गाजियाबाद, यूपी में मामला दर्ज किया गया था. पुलिस आरोपी के साथी रवि की भी तलाश कर रही है.


Input- Raj Kumar Bhati