Delhi News: नोमान के पीड़ित परिजनों का आरोप है कि बीते 3 जनवरी को नोमान को उसकी प्रेमिका ने इंस्टाग्राम पर मैसेज भेजा और अपने घर आने के लिए बोला. नोमान अपने घर से तैयार होकर प्रेमिका के घर पहुंचा, लेकिन कुछ ही देर बाद नोमान का आग लगा शरीर देखने को मिला.
Trending Photos
Delhi News: वजीराबाद थाना इलाके के संगम विहार गली नंबर 8 में रहने वाला नोमान पड़ोस में रहने वाली एक युवती से प्यार करता था, जिसमें युवती भी नोमान से प्यार करती थी. इस बीच दोनों ने कोर्ट मैरिज करने का फैसला लिया. क्योंकि दोनों की शादी की बात से प्रेमिका के परिजन बहुत ही नाराज थे. कुछ महीने पहले नोमान से शादी न होने के चलते प्रेमिका ने जहर पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी. इसके बाद प्रेमिका के परिजनों ने नोमान के घर के ऊपर हमला किया और उसे जान से मारने की धमकी दी. मृतक नोमान के परिजनों ने यह आरोप लड़की के परिवार पर लगाया. सामने आए वीडियो में देखा जा रहा है कि पीड़ित परिजनों के बीच वह चश्मदीद भी मौजूद है, जिसने नोमान और उसकी प्रेमिका का कोर्ट मैरिज को लेकर तमाम दस्तावेज कोर्ट में तैयार करवाए, लेकिन शादी के दिन प्रेमिका नोमान को धोखा देकर कोर्ट में शादी करने के लिए नहीं पहुंच.
इंस्टाग्राम पर मैसेज भेजकर घर आने के लिए बोला था
मृतक नोमान के पीड़ित परिजनों का आरोप है कि बीते 3 जनवरी को नोमान को उसकी प्रेमिका ने इंस्टाग्राम पर मैसेज भेजा और अपने घर आने के लिए बोला. नोमान अपने घर से तैयार होकर प्रेमिका के घर पहुंचा, लेकिन कुछ ही देर बाद नोमान का आग लगा शरीर देखने को मिला. ये सारा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि नोमान की जान बचाने की बजाय उसकी प्रेमिका उसका मोबाइल फोन उठाकर वहां से चली जाती है. इस वारदात के बाद अभी तक जो सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है उसे यह साफ हो रहा है की प्रेमिका ने प्रेमी के ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी.
ये भी पढ़ें:LS Election: AAP- Congress के बीच बैठक, क्या दिल्ली में सीट शेयरिंग पर बनेगी बात?
नोमान ने एक स्टेटमेंट भी कराया था रिकॉर्ड
आपको बता दें मृतक प्रेमी नोमान ने मरने से पहले अपना एक स्टेटमेंट भी रिकॉर्ड करवाया, जिसमें नोमान ने बताया कि वह अपनी प्रेमिका के कहने पर ही उनके घर गया था और प्रेमिका ने पेट्रोल छिड़ककर उसके ऊपर आग लगा दी, लेकिन इस पूरे मामले में उतरी दिल्ली पुलिस की कप्तान DCP मनोज कुमार मीणा मीडिया के कैमरे से बचते हुए साफ नजर आ रहे हैं. वो इस मामले से जुड़ी कोई भी टिप्पणी करने से कतरा रहे हैं. फिलहाल आपको बता दें नोमान की मौत के बाद पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. नोमान की मां लगातार दिल्ली पुलिस से इंसाफ की गुहार लगा रही है और मामले की जांचकर आरोपियों को सबसे सख्त कानूनी कार्रवाई की बात कह रही है, लेकिन पुलिस की तरफ से अभी तक पीड़ित परिजनों से कोई खास पूछताछ तक नहीं की गई. हालांकि, इस पूरे मामले को देखते हुए वजीराबाद थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.
INPUT- Naseem Ahmed