राजकुमार भाटी/नई दिल्ली: दिल्ली में आए दिन लड़कियों के साथ हो रही आपराधिक घटनाओं को लेकर युवतियां खुद को दिल्ली में असुरक्षित महसूस कर रही हैं. कल यानी 14 दिसंबर 2022 को दिल्ली के द्वारका में एक लड़के ने एक स्कूली छात्रा के ऊपर तेजाब फेंक दिया था. इसको लेकर युवतियों में खासा डर बना हुआ है. वहीं हमारी जी मीडिया की टीम ने विवेकानंद महिला कॉलेज में जाकर छात्राओं से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि वो दिल्ली में खुद को असहज महसूस करती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: 30 करोड़ की चोरी का मास्टरमाइंड गैंगस्टर विकास लगरपुरिया पकड़ा गया, 7 साल से था फरार


राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के विवेकानंद महिला कॉलेज में छात्राएं अपने आप को असुरक्षित महसूस करती हैं. छात्राओं ने हमारी टीम को बताया कि उनमें से कोई उत्तर प्रदेश के अयोध्या से है को कोई बिहार, उत्तराखंड के नैनीताल से उन सभी छात्राओं का मानान है कि दिल्ली उनके लिए पूरी तरह से असुरक्षित है. 


बता दें कि जिस तरह से दिल्ली में घटनाएं घट रही हैं, यदि उनको देखा जाए तो दिल्ली की महिलाएं और लड़कियां पूरी तरह से अपने मन में असुरक्षा की भावना पैदा कर बैठी है. वहीं किसी छात्रा ने हमारी टीम को बताया कि बस अनसेफ है तो किसी ने बताया कि सड़क पर भी वह अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही है. अब सवाल ये उठता है कि छात्राओं को उनकी इस समस्या का समाधान कब मिलेगा.