Gokulpuri Building Collapse: उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके के जोहरीपुर एक्सटेंशन में दोमंजिला मकान गिरने से अफरा तफरी मच गई. इस हादसे में घर के 8 सदस्य मलबे की चपेट में आ गए. घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है, जहां राहत और बचाव कार्य जारी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब पांचजन्य के पत्रकार को मिली 'सर तन से जुदा' करने की धमकी


6 लोगों को निकाला गया
मिली जानकारी के अनुसार घर के 8 सदस्य मलबे की चपेट में आ गए थे, जिनमें से 6 लोगों को जिंदा और 2 मृतों को निकाल लिया गया है. इन सभी का नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस हादसे में एक बच्ची के भी दबे होने की खबर सामने आ रही है, जिसको सकुशल निकालने का प्रयास जारी है. 


Pitbull से खौफ में डॉग लवर्स, नोएडा में आधी रात को 14 कुत्तों को रोड पर बांध गए मालिक


मकान गिरने की वजह का नहीं हुआ खुलासा
इस हादसे के बाद शुरू हुए रेस्क्यू ऑपरेशन में 6 लोगों को पहले ही निकाल लिया गया था. अभी तक इस दो मंजिला मकान के गिरने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.