Delhi की इस अस्पताल पर लगा लड़की के बॉडी पार्ट्स चोरी करने का आरोप, जांच में जुटी पुलिस
Delhi Crime: हिंदू राव अस्पताल पर इलाज के दौरान 15 साल की लड़की के बॉडी पार्ट्स गायब करने का आरोप लगा है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
नई दिल्ली: दिल्ली के हिंदू राव अस्पताल पर 15 साल की लड़की के अंग गायब करने का आरोप लगा है. दिल्ली पुलिस के अनुसार आंत संबंधी परेशानी होने पर लड़की को हिंदू राव अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां ऑपरेशन के बाद उसकी मौत हो गई. लड़की के परिजनों ने अस्पताल पर अंग निकालने के आरोप लगाए हैं.
क्या है पूरा मामला
दिल्ली के भजनपुरा इलाके में रहने वाली 15 साल की लड़की को 21 जनवरी को आंत संबंधी किसी समस्या के कारण हिंदू राव अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 24 जनवरी को लड़की का ऑपरेशन हुआ और 26 जनवरी को डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद परिजन बिना किसी शिकायत को शव को अस्पताल से घर ले गए.
ये भी पढ़ें- Delhi Crime: दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में बीच सड़क पर महिला की गोली मारकर हत्या
शव के घर ले जाने के बाद परिजनों ने पुलिस को फोन कर इस बात की शंका जताई की उनकी बेटी के इलाज के दौरान उसके शरीर से अंग निकाले गए हैं.मृतक की एमएलसी जगप्रवेश अस्पताल में बनवाई थी, जिसमें ऐसा कोई आरोप नहीं लगाया गया है.परिवारवालों के आरोप के बाद अब लड़की के शव को जीटीबी अस्पताल में रखवाया गया है, जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई चल रही है. इसके साथ ही पुलिस इस घटना में लड़की के परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच करने में भी जुट गई है.