नई दिल्ली: दिल्ली के हिंदू राव अस्पताल पर 15 साल की लड़की के अंग गायब करने का आरोप लगा है. दिल्ली पुलिस के अनुसार आंत संबंधी परेशानी होने पर लड़की को हिंदू राव अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां ऑपरेशन के बाद उसकी मौत हो गई. लड़की के परिजनों ने अस्पताल पर अंग निकालने के आरोप लगाए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है पूरा मामला 
दिल्ली के भजनपुरा इलाके में रहने वाली 15 साल की लड़की को 21 जनवरी को आंत संबंधी किसी समस्या के कारण हिंदू राव अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 24 जनवरी को लड़की का ऑपरेशन हुआ और 26 जनवरी को डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद परिजन बिना किसी शिकायत को शव को अस्पताल से घर ले गए. 


ये भी पढ़ें- Delhi Crime: दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में बीच सड़क पर महिला की गोली मारकर हत्या


शव के घर ले जाने के बाद परिजनों ने पुलिस को फोन कर इस बात की शंका जताई की उनकी बेटी के इलाज के दौरान उसके शरीर से अंग निकाले गए हैं.मृतक की एमएलसी जगप्रवेश अस्पताल में बनवाई थी, जिसमें ऐसा कोई आरोप नहीं लगाया गया है.परिवारवालों के आरोप के बाद अब लड़की के शव को जीटीबी अस्पताल में रखवाया गया है, जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई चल रही है. इसके साथ ही पुलिस इस घटना में लड़की के परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच करने में भी जुट गई है.