UP News: सीता, कैकई और लक्ष्मण का किरदार निभाना चाहते थे 3 मुस्लिम; पुलिस ने लिया एक्शन
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2458447

UP News: सीता, कैकई और लक्ष्मण का किरदार निभाना चाहते थे 3 मुस्लिम; पुलिस ने लिया एक्शन

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद में तीन मु्स्लिम शख्स रामलीला मंचन में किरदार निभाना चाहते थे. लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. तीनों का ताल्लुक मथुरा से बताया जाता है.

UP News: सीता, कैकई और लक्ष्मण का किरदार निभाना चाहते थे 3 मुस्लिम; पुलिस ने लिया एक्शन

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में मौजूद डासना मंदिर से पुलिस ने तीन मुस्लिम शख्स को गिरफ्तार किया है. इल्जाम है कि ये तीनों लोग यहां रामलीला का मंचन देखने के लिए आए थे. इसके बाद इन लोगों ने हिंदू नाम से मिलता जुलता आधार कार्ड दिखाया था. पुलिस ने बताया है कि रामलीला के मंचन में तीनों मुस्लिम शख्स सीता, कैकई और लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले थे. 

मथुरा से है मु्स्लिमों का ताल्लुक
तीनों शख्स का ताल्लुक उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से है. उन्होंने अपना नाम राहुल, नानक और वजीर बताया. मुस्लिम शख्स वजीर खान ने बताया कि राहुल और नानक भी मुस्लिम हैं. आपको बता दें कि डसना देवी मंदिर के बाहर ही मुसलमानों का प्रवेश वर्जित बोर्ड लगा है. मंदिर के महंत और जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर नरसीहानंद सरस्वती पर इससे पहले हमले हो चुके हैं. गाजियाबाद पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच के लिए एक टीम रवाना की है.

क्या है रामलीला?
आपको बता दें कि हर साल दशहरा से पहले रामलीला का मंचन होता है. कई जगहों पर खूब तैयारी के साथ रामलीला मंचन की तैयारी होती है और मंचन होता है. जो लोग रामलीला में राम, सीता, लक्षमन और रावण का किरदार निभाते हैं उन्हें पैसे भी दिए जाते हैं. ऐसे में कई लोग इन किरदारों को निभाने के लिए अप्लाई करते हैं. 

यह भी पढ़ें: Ghaziabad: हिंदू रक्षा दल देश के मुस्लिम घुमंतू जातियों को मारपीट कर ले रहा है बांग्लादेश के हिंदुओं का बदला

लोगों के साथ मारपीट
10 अगस्त को गाजियाबाद से ही खबर आई थी कि यहां हिंदू रक्षा दल के लोगों ने बांग्लादेशी कहकर झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले मुस्लिम लोगों को पीटना शुरू कर दिया था. उन्हें बांग्लादेशी कहकर हिंदू रक्षा दल के लोगों ने लाठी डंडो से पीटा था. झोपड़ियों को तोड़ दिया और उनके सामान में आग लगा दी. एक मीडिया इदारे से बात करते हुए हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष भूपेंद्र उर्फ
पिंकी चौधरी ने कहा कि उन्होंने सरकार को अल्टीमेटम दिया था कि बांग्लादेश में हिंदू परिवार पर हो रहे अत्यचार बंद हों. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ, जिसके बाद हमारे कार्यकर्ताओं ने दोपहर मैदान में घुसकर तोड़-फोड़ शुरू कर दी और लोगों को वहां से खदेड़ दिया.

केस दर्ज हुआ
इस मामले के बाद सब-इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी सहित 15-20 लोगों के खिलाफ मधुबन थाने में केस दर्ज कर लिया. एफआईआर में दरोगा ने बताया कि गुलधर रेलवे स्टेशन के पास फ्री होल्ड कॉलोनी के पीछे मैदान में कुछ लोग झोपड़ियां बना कर रहे थे. पिंकी चौधरी और उनके साथियों ने उन पर बांग्लादेशी होने का आरोप लगाया और उनके साथ मारपीट और गाली गलौज की.

Trending news