Women's Day 2024: दुनियाभर में आज इंटरनेशन महिला दिवस मनाया जा रहा है. इस खास मौके और महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (IGI Airpot) पर पिंक शिफ्त (Pink Shift) शुरू करने का बड़ा फैसला लिया गया है. इस शिफ्ट में सिर्फ महिलाओं कर्मचारियों को रखा जाएगा. इस शिफ्ट के दौरान 8 घंटे तक एयरपोर्ट पर यात्रियों और अन्य विभाग की मदद के लिए ड्यूटी पर तैनात रहेगी. बता दें कि दिल्ली का आईजीआई एयरपोर्ट देश का पहला एयरपोर्ट होगा, जहां पर पिंक शिफ्ट सेवा की शुरुआत की गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सभी टर्मिनल पर शुरू की गई सर्विस


जानकारी के मुताबिक, महिला दिवस (Women's Day 2024) के मौके पर इस अनूठी पहल की शुरुआत की गई और इसका नाम पिंक शिफ्ट रखा गया है. इसी के साथ एयरपोर्ट के तीनों टर्मिनलों पर इस सेवा को शुरू किया गया है. इस शिफ्ट को देखने के लिए महिला कर्मचारी (Female Employee) टर्मिनल मैनेजर और कस्टमर सर्विस अफसर को तैनात किया गया है. डायल के सीईओ विदेह कुमार जयपुरियार ने कहा कि आईजीआई एयरपोर्ट पर पिंक शिफ्ट की शुरुआत करना हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है.


ये भी पढ़ेंः Delhi News: केजरीवाल ने दी 'महिला दिवस' की शुभकामनाएं, महिलाओं से जुड़ा लिया ये बड़ा फैसला


उन्होंने आगे कहा कि महिलाओं को आगे बढ़ाना और महिला और पुरुषों के बीच अंतर दूर करना भी डायल का लक्ष्य है. यह एक बड़ी शुरुआत है. विमानन सेवा में भी महिलाओं की भूमिका अहम है और यह सेवा इस बात को दर्शाती है. एविएशन एंडस्ट्री में जो महिलाएं अपना करियर बनाना चाहती हैं, उन्हें इस पहले से प्रेरणा मिलेगी. ये एविएशन सेक्टर में लैंगिक रूढ़िवादिता को तोड़ेगी. इसके साथ ही विविध और गतिशील उद्योग में योगदान देगी.