Delhi Jafrabad Firing: दिल्ली के जाफराबाद में अंधाधुंध फायरिंग होने की खबर सामने आई है. यहां अज्ञात बदमाशों ने 4 लड़कों को गोली मार दी है. घायलों को जग प्रवेश चंद अस्पताल रेफर किया गया है. इस घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस कर रही है जांच
उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना जाफराबाद इलाके की गली नंबर 38 में उस वक्त हड़कंप मच गया जब घर के नीचे बैठे चार लड़कों को अंधाधुंध गोलियां बरसा कर मौत के घाट उतारने की कोशिश की गई. गली नंबर 38 में एक हमजा नाम का लड़का अपने दोस्तों के साथ घर के नीचे बैठा था तभी अचानक अज्ञात बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जानकारी अनुसार इस फायरिंग में 4 लड़कों को गोली लगी है, जिनको पास के जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल लड़कों की हालत को देखते हुए उन्हें जीटीबी अस्पताल रेफर किया गया है. घायल लड़कों का नाम हमजा,अरबाज, अब्दुल हसन और एक अन्य लड़का है. इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.