Delhi News: व्यापारियों को राह में रोड़ा बना DJB, सीवरेज के काम के चलते ठप पड़ा व्यापार
Delhi News: दिल्ली के बड़े बाजारों में से एक संतनगर मेन मार्केट के व्यापारियों का व्यापार ठप पड़ गय है. वहीं कुछ व्यापारी तो किराया और लोन की किश्त भी नहीं चुका पा रहे.
Delhi News: नार्थ दिल्ली की संतनगर मेन मार्केट के हालात बदहाल हो गए हैं. व्यपारियों का व्यापार ठप हो गया है. कारोबारियों के लिए जल बोर्ड विभाग द्वारा चल रहे सीवरेज पाइप लाइन डालने का कार्य बड़ी मुसीबत बन गया है. संतनगर मार्किट के व्यापारियों ने बेहद परेशान होकर शिकायत दी, लेकिन पत्राचार के बाद भी मार्केट की टूटी हुई गलियों का सुधार नहीं किया गया. पिछले 1 महीने से जलबोर्ड की पाइप लाइन का कार्य बंद पड़ा है.
ये भी पढ़ें: Central Ordinance: केंद्र सरकार के खिलाफ केजरीवाल ने कांग्रेस से मांगा समर्थन, खड़गे और राहुल गांधी के लिए किया ट्वीट
बता दें कि नार्थ दिल्ली की यह संत नगर मेन मार्केट है. मार्केट के अंदर कारोबारियों का कारोबार दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की कर रहा था. दिन निकलते ही यहां पर व्यापारियों का सामान खरीदने के लिए खरीदार आते थे, लेकिन पिछले 1 महीने से सभी व्यापारियों का कारोबार ठप हो गया है, क्योंकि दिल्ली सरकार के जलबोर्ड विभाग द्वारा संत नगर मैन मार्केट के अंदर सीवरेज पाइप लाइन डालने का कार्य चल रहा है. यह कार्य की लेट-लतीफी के चलते मार्केट के अंदर खरीदारों की आवाजाही बंद हो चुकी है. जिसके चलते कारोबारियों का भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.
एक व्यापारी ने बताया कि कुछ दुकानें ऐसे भी है, जिन्होंने बैंक से लोन लेकर अपना व्यापार शुरू किया और वह अब अपना बैंक का लोन भरने में असमर्थ हैं. वहीं कई दुकानें ऐसी हैं, जिनका किराया भी अब दुकानदार समय पर नहीं दे पा रहे हैं.
संत नगर मेन मार्केट की मुख्य सड़क के हालात बदहाल हो चुके हैं. सड़कों में बड़े गहरे खड्डे हो चुके हैं, जिनमे सीवर गंदा पानी लबालब भरा हुआ है. गली में सीवरेज की खुदाई के दौरान सड़कों से निकला मलवा कंकड़ पत्थर पड़े हुए है, जिसके चलते दुपहिया वाहन सड़क पर गिरकर चोटिल हो जाते हैं. स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि मार्केट में दुकानों तक सामान लाने ले जाने में भी अब दुकानदारों को समस्या हो रही है, क्योंकि गलियां और सड़कें टूटी-फूटी होने के चलते मार्किट में वहानों की आवाजाही बंद हो चुकी है.
फिलहाल आपको बता दें कि जो काम जनता के फायदे के लिए किया जा रहा था. वह काम अब जनता के लिए बड़ी मुसीबत बन गया है. जल बोर्ड विभाग के अधिकारी इस समस्या का निवारण करें. रुके हुए सीवरेज का कार्य को जल्द से जल्द पूरा कराएं, ताकि व्यापारियों का व्यापार फिर से चल सके.
Input: Nasim Ahmad