आप की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकार से मारपीट, पंजाब पुलिस पर केस दर्ज
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1170374

आप की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकार से मारपीट, पंजाब पुलिस पर केस दर्ज

शिकायतकर्ता पत्रकार ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से की गई शिकायत में बताया कि पुलिस ने उससे बदसलूकी और मारपीट की. यह जानकारी दोनों राज्यों के सीएम को थी. इसके बावजूद दोनों चुप रहे.

आप की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकार से मारपीट, पंजाब पुलिस पर केस दर्ज

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंजाब पुलिस पर पत्रकार के साथ मार पिटाई का आरोप लगा है. पत्रकार का आरोप है कि पंजाब पुलिस ने उनके साथ मारपीट और बदसलूकी की है. मामले की शिकायत दिल्ली पुलिस को दी गई. हालांकि कनॉट प्लेस थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़े: Swiggy ने दिल्ली-NCR में पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत, अब Drone से होगी ग्रोसरी की डिलीवरी

26 अप्रैल को दिल्ली के होटल इम्पीरियल में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) और पंजाब के सीएम भगवंत मान (Bhagwant mann) की प्रेस कॉन्फ्रेंस थी. इस दौरान पंजाब पुलिस पर पत्रकार से बदसलूकी, धक्का-मुक्की और मारपीट का आरोप लगा. इसके बाद पत्रकार ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को शिकायत देकर कार्रवाई करने की मांग की थी.

WATCH LIVE TV

 

जानकारी होने के बावजूद चुप रहे CM

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) जल्द ही आरोपी पुलिसकर्मियों से पूछताछ कर सकती है. पीड़ित पत्रकार का आरोप है कि उनके साथ हुई इस घटना की जानकारी अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान को भी मिली थी, लेकिन उन्होंने आरोपी पुलिसकर्मियों से कुछ नहीं कहा. उन्होंने कहा कि मेरा पुलिस से अनुरोध है कि इंपीरियल होटल के सीसीटीवी के आधार पर मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ FIR दर्ज की जाए. इसके साथ आरोपी पुलिसकर्मियों का मौन समर्थन करने वाले भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल को भी अभियुक्त बनाया जाए. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Trending news