नई दिल्ली : कृष्णा नगर इलाके में आज चार मंजिला मकान में आग लग गई. हादसे में बुजुर्ग दंपति की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक AC में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी.  करीब 1 साल पहले बुजुर्ग दंपति के परिवार ने 4th फ्लोर किराये पर लिया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुछ दिन पहले ही पति-पत्नी अपने परिवार से मिलने यहां आए थे. आज शाम करीब साढ़े 4 बजे फायर डिपार्टमेंट को एक मकान में आग लगने की सूचना मिली. आग 2 कमरों में पहुंच गई. मौके पर पहुंचे दमकल के 5 वाहनों ने कड़ी मशक्कत के बाद आज पर काबू पाया.


पुलिस ने दरवाजा तोड़कर घर में बेसुध पड़े बुजुर्ग दंपति को निकलकर अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. दोनों की मौत दम घुटने की वजह से हुई. इनकी पहचान 80 साल के राजकुमार जैन और उनकी पत्नी कमलेश जैन (75) के रूप में हुई.


पुलिस अधिकारी के मुताबिक कुछ दिनों पहले ही दोनों  बेटे से मिलने उसके घर आए थे. हादसे के वक्त राजकुमार की बहू मार्केट गई थी, जबकि बेटा गांधी नगर स्थित दुकान में था.