नई दिल्ली: दिल्ली के LG VK सक्सेना ने CM अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर न पहुंचने के मुद्दे को उठाया है. LG का कहना है कि महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के स्मारक पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित सभी लोगों ने पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की लेकिन AAP सीएम केजरीवाल अनुपस्थित रहे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

LG वीके सक्सेना ने कहा कि दिल्ली सरकार की मंजूरी के बाद ही राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को आमंत्रित किया गया था. ये राज्य के मुख्यमंत्री के प्रोटोकॉल है कि ऐसे राष्ट्रीय कार्यक्रमों में CM और LG मिलकर आए हुए अतिथियों का स्वागत करें. 


भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने बताया देश की परंपराओं का अपमान 
CM केजरीवाल के महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित न करने को भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने देश की परंपराओं का अपमान बताया.  



डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने उठाए सवाल
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने LG के लेटर को गुजरात चुनाव की रैलियों से जोड़ते हुए कहा कि ' अरविंद केजरीवाल के लिए उमड़े  जनसैलाब और PM की रैली में खाली कुर्सियों के बाद ये letter लिखाया गया है'. इसके साथ ही CM द्वारा PM को रिसीव नहीं करने पर भी सवाल उठाया. 



CM के Protocol
-किसी भी राष्ट्रीय कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का राज्यपाल के साथ मिलकर सम्मान करना. सीएम की अनुपस्थिति में डिप्टी सीएम सम्मिलित हो सकते हैं. 
-देश के PM जब किसी राज्य के दौरे पर जाते है तो प्रोटोकॉल के तहत उस राज्य के मुख्यमंत्री को PM को रिसीव करना होता है. 
- अगर राज्य में PM का कोई कार्यक्रम है तो प्रोटोकॉल के तहत उसमें CM को भी उपास्थित रहना होता है. 


अगर CM किसी जिले में पहुंचते हैं
-अगर किसी राज्य CM किसी जिले के दौरे पर जाता है तो प्रोटोकॉल के तहत डिस्ट्रिक्स मजिस्ट्रेट को CM को रिसाव करना होता है. 
-CM के जिले में रहने तक उच्च अधिकारियों को उनके साथ रहना होता है. 
-प्रोटोकॉल के तहत स्थानीय विधायक को भी CM को रिसीव करने के लिए जाना जरूरी होता है.