Election 2024: लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस, 3 फरवरी को करेगी विशाल रैली का आयोजन
Delhi Lok sabha Election 2024: दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने उतरी पश्चमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के स्वरूप नगर इलाके में पहुंचकर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने 3 फरवरी को विशाल रैली करने का ऐलान किया.
Delhi Lok sabha Election 2024: इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारियों में जुट गई हैं. दिल्ली में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भी अपना चुनावी अभियान तेज कर दिया है. आज दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने उतरी पश्चमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के स्वरूप नगर इलाके में पहुंचकर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली आज उतरी पश्चमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के स्वरूप नगर इलाके में पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए 03 फरवरी को गीता कॉलोनी रामलीला मैदान में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक विशाल रैली करने का ऐलान किया.कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव के कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम मे पूर्व सांसद उदित राज, पूर्व दिल्ली सरकार मंत्री राजकुमार चौहान सहित दिल्ली कांग्रेस के कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए.
ये भी पढ़ें- Haryana News: ओपी धनखड़ बोले- जिस दिन इंडिया गठबंधन उसी दिन उस पर लग गया डॉट-डॉट-डॉट
आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने उतरी पश्चमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के स्वरूप नगर इलाके में कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ताओं को एकत्रित कर बैठक की, जिसमें अरविंद सिंह लवली ने 3 फरवरी को रामलीला मैदान में होने वाली विशाल रैली की घोषणा की है. इस दौरान आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों की शुरुआत करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि 03 फरवरी को होने वाली इस विशाल रैली में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का मुख्य भाषण होगा. वो पूर्वी दिल्ली से लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों द्वारा भाजपा पर भरोसा करने और सात सांसदों को चुनने के बावजूद, ये प्रतिनिधि पिछले एक दशक में गायब हो गए हैं और अप्रभावी साबित हुए हैं. आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस केंद्र की तानाशाही भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी.
वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद उदितराज ने कहा कि दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी 03 फरवरी की रैली की तैयारी तेज करते हुए सभी सात संसदीय क्षेत्रों में एक सप्ताह तक अभियान चलाएगी. दिल्ली की जनता का केंद्र की भाजपा सरकार से मोहभंग हो चुका है. देश में गरीबी, महंगाई और बेरोजगारी दूर करने के अधूरे वादों से परेशान जनता अब बदलाव चाहती है. वहीं कांग्रेस भी आम आदमी के मुद्दों को लेकर उनके बीच जाएगी और BJP को सत्ता से बाहक करेगी.
Input-Nasim Ahmad