Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में 2 सीटों पर चुनाव लड़ेगी CPI-M, उम्मीदवारों के नाम घोषित
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2561487

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में 2 सीटों पर चुनाव लड़ेगी CPI-M, उम्मीदवारों के नाम घोषित

Delhi Assembly Election 2025: सीपीआई (एम) ने सोमवार को कहा कि पार्टी आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में दो सीटों पर चुनाव लड़ेगी और बदरपुर और करावल नगर से उम्मीदवारों के नाम की भी घोषणा की. 

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में 2 सीटों पर चुनाव लड़ेगी CPI-M, उम्मीदवारों के नाम घोषित

Delhi Assembly Election 2025: जल्द ही देश की राजधानी में विधानसभा चुनावों का आगाज होने वाला है. इसी को लेकर सत्ता रूढ़ी पार्टी- यानी की आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है. इस बीच CPI-M का एक आधिकारिक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने दो सीटों पर चुनाव लड़ने की ऐलान किया और साथ ही अपने उम्मीदवारों के नाम की भी घोषणा की. 

CPI-M के उम्मीदवारों के नाम
सीपीआई (एम) ने सोमवार को कहा कि पार्टी आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में दो सीटों पर चुनाव लड़ेगी और उम्मीदवारों के नाम की भी घोषणा की. पार्टी ने कहा कि करावल नगर से वकील अशोक अग्रवाल (Advocate Ashok Agarwal) चुनाव लड़ेंगे, जबकि बदरपुर से जगदीश चंद शर्मा (Jagdish Chand Sharma) चुनाव लड़ेंगे. 

ये भी पढ़ें: Delhi Election: चुनाव से पहले केजरीवाल ने BJP से पूछा, तुम्हारा दुल्हा कौन है?

सीपीआई (एम) ने  कहा कि पार्टी देश में जन-समर्थक वाम वैकल्पिक नीतियों के आधार पर प्रचार करेगी. अब समय आ गया है कि दिल्ली की मेहनतकश जनता आम आदमी पार्टी के लंबे रिकॉर्ड की जांच करे. बयान में कहा गया है, चुनावी लाभ हासिल करने के लिए लोगों को सांप्रदायिक आधार पर बांटने की आरएसएस-भाजपा की रणनीति और जब भी उन्हें दिल्लीवासियों के हाथों चुनावी हार का सामना करना पड़ेगा, स्वशासन का अधिकार छीनने की उनकी चाल का पर्दाफाश हो जाएगा. 

सीपीआई (एम) का घोषणापत्र 
इसके साथ ही पार्टी ने कहा कि सीपीआई (एम) का घोषणापत्र 19 दिसंबर को घोषित किया जाएगा.

Trending news