Delhi Crime: सहेली के जन्मदिन मनाने गई 27 साल की महिला की हुई हत्या, होटल से शव बरामद
Delhi Murder News: मृतक महिला की पहचान 27 वर्षीय काजल के रूप में हुई है, जो मंगोलपुरी के आर ब्लॉक में परिवार के साथ रह रही थी. दरअसल, परिजनों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार काजल की शादी जोधपुर के रहने वाले सुरेंद्र के साथ हुई थी, किन लेउसका पति उसके साथ अक्सर मारपीट करता था
Delhi Crime News: राजधानी दिल्ली के मंगोलपुरी की रहने वाली एक महिला का होटल के कमरे से शव बरामद हुआ. महिला घर से तो निकली, लेकिन वापस घर नहीं लौट सकी. महिला के जाने के बाद परिजनों ने उसे खूब तलाशा. इसके बाद महिला नहीं मिली तो परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद परिजनों को महिला का शव मिला.
दिल्ली के राजपार्क थाना इलाके से एक दिल दहला देने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है. राजपार्क थाना अंतर्गत मंगोलपुरी इलाके से एक महिला अपने घर कुछ देर के लिए घर से निकली थी, लेकिन परिजनों को महिला की मौत की खबर मिली. परिवार वाले उस समय यह सुनकर सन्न रह गए, जब उन्हें महिला की मौत की खबर मिली.
मृतक महिला की पहचान 27 वर्षीय काजल के रूप में हुई है, जो मंगोलपुरी के आर ब्लॉक में परिवार के साथ रह रही थी. दरअसल, परिजनों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार काजल की शादी जोधपुर के रहने वाले सुरेंद्र के साथ हुई थी, किन लेउसका पति उसके साथ अक्सर मारपीट करता था, जिसके कारण वह मंगोलपुरी अपने मायके ही रहने आ गई थी. इस बीच उसकी महिला मित्र साक्षी ने 14 दिसंबर को अपने जन्मदिन के बहाने बुलाकर ले गई. काजल अपने घर से यह कहकर निकली थी कि वह कुछ देर में वापस आ जाएगी. काफी देर बाद जब वह वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने उसे तलाशा और संपर्क करने का प्रयास किया.
ये भी पढ़ें: Haryana Crime: यमुनानगर में 18 साल के सुफियान की हत्या, जेल से पैरोल पर आया था बाहर
महिला से लगातार संपर्क न होने के बाद परिजनों ने 16 दिसंबर को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. मगर परिवार वालों के पैरों तले जमीन खिसक गई, जब अगले ही दिन यानी कि 17 दिसंबर को पश्चिम विहार स्थित एक होटल से काजल का शव बरामद हुआ.
बाहरी जिला के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अमित वर्मा ने बताया कि 17 दिसंबर को काजल का शव पश्चिम विहार इलाके में एक होटल से बरामद किया गया था. पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल में भेजा. फिल्हाल पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है और साथ विसरा रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.
पुलिस के मुताबिक इस मामले से संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर किया और आगे की कार्यवाही शुरू की गई. फिल्हाल काजल की मौत की यह गुत्थी अभी तक एक रहस्मयी सवाल बन गई है कि आखिर हत्या की गई है या फिर यह एक हादसा है. पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी साफतौर पर कहने से बच रही है. साथ ही इसमें उस होटल की भूमिका भी सवालों के घेरे में है, जहां से महिला का शव बरामद हुआ. अब ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह कि आखिर सच क्या है ?
Input: Deepak