Delhi Factory Fire News: करावल नगर में एक फोम की फैक्ट्री में आग की सूचना दमकल विभाग को दी गई, जिसके बाद आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची. दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं. आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है .
Trending Photos
Delhi Fire News: आगजनी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना करावल नगर क्षेत्र से सामने आया है. जहां करावल नगर के इंडस्ट्रियल एरिया में एक फोम की फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. आग की सूचना दमकल विभाग को दी गई, जिसके बाद आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची. दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं. आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है .जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि आग लगने का कारण क्या है.
#WATCH | A massive fire breaks out at a foam factory in Karawal Nagar area of North East Delhi. Fire tenders are present at the spot. Firefighting operations are underway. Details awaited. pic.twitter.com/Ogdp6oX7dW
— ANI (@ANI) December 3, 2024
फोर्म की फैक्ट्री में अचानक आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई. आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है. आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि आग किस कारण से लगी.
ये भी पढ़ें: Farmer Protest: SKM मीटिंग के दौरान पहुंची पुलिस और हिरासत में किसान, 'अम्मा जी' को
दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि 12:04 के आसपास कॉल मिली कि करावल नगर झोरीपुर इलाके में एक फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. जिसके बाद करीब 10 से 11 गाड़ी मौके पर पहुंचती और आग पर काबू कर लिया गया है. सर्च ऑपरेशन करने के बाद ही साफ हो पाएगा कि आग किस कारण से लगी. अभी आग पर काबू पूरे तरीके से नहीं है, सर्च ऑपरेशन के बाद जांच की जाएगी. Input: Rakesh Chawla
Input: Rakesh Chawla