Delhi Mayor Election: मेयर चुनाव में AAP उम्मीदवार को समर्थन देने के लिए इस कांग्रेस पार्षद ने दिया इस्तीफा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2514528

Delhi Mayor Election: मेयर चुनाव में AAP उम्मीदवार को समर्थन देने के लिए इस कांग्रेस पार्षद ने दिया इस्तीफा

Delhi Mayor Election 2024: कांग्रेस का आरोप है कि अनुसूचित जाति का मेयर बनना था, इसलिए चुनाव 5 महीने की देरी से कराए जा रहे हैं. मेयर चुनाव के बीच ही कांग्रेस को झटका लगा है; मोहम्मद खुशनूद और उनकी पार्षद सबीला बेगम ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. 

Delhi Mayor Election: मेयर चुनाव में AAP उम्मीदवार को समर्थन देने के लिए इस कांग्रेस पार्षद ने दिया इस्तीफा

Delhi Mayor Election 2024: दिल्ली में गुरुवार (14 नवंबर) को MCD मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव प्रकिया जारी है. MCD सदन की बैठक में पीठासीन अधिकारी (Presiding Officer) और BJP पार्षद सत्या शर्मा ये चुनाव करा रही हैं. LG वीके सक्सेना ने सत्या शर्मा को पीठासीन अधिकारी के रूप में चुना है, जो सदन में सबसे सीनियर पार्षद हैं. 

वोटिंग के दौरान कांग्रेस के 8 पार्षदों ने जमकर हंगामा किया. कांग्रेस का आरोप है कि अनुसूचित जाति का मेयर बनना था, इसलिए चुनाव 5 महीने की देरी से कराए जा रहे हैं. मेयर चुनाव के बीच ही कांग्रेस को झटका लगा है; मोहम्मद खुशनूद और उनकी पार्षद सबीला बेगम ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. सबीला मुस्तफाबाद वार्ड 243 से पार्षद थीं. इस इस्तीफे के बाद पार्टी के बाकी पार्षदों ने सदन से वॉकआउट कर दिया.  कांग्रेस पार्षद सबीला बेगम ने मेयर चुनाव में AAP उम्मीदवार का समर्थन करेंगी. सबीला बेगम ने इस्तीफा पत्र में लिखा है कि मेयर चुनाव से दूर रहकर हम भाजपा का समर्थन नहीं कर सकते हैं, इसलिए इस्तीफा दिया है. 

मेयर पद की विशेषता
इस साल मेयर की सीट अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व है. मेयर का चुनाव करीब 2.30 घंटे में पूरा होगा. स्वाति मालीवाल, मनोज तिवारी, हर्ष मल्होत्रा, संजय सिंह समेत 10 सांसद पहले मतदान करेंगे.

ये भी पढ़ें: क्या है दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण बढ़ने का कारण, जानें अगले 4 दिन केसा रहेगा मौसम

MCD मेयर चुनाव के उम्मीदवार
MCD के मेयर चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी की ओर से महेश खिंची उम्मीदवार हैं, जो देव नगर वार्ड नंबर 84 से पार्षद हैं. BJP ने मेयर पद के लिए किशन लाल को मैदान में उतारा है. AAP ने डिप्टी मेयर उम्मीदवार के तौर पर रविंदर भारद्वाज को उतारा है, जो अमन विहार में वार्ड नंबर 41 से पार्षद हैं. वहीं, BJP ने अपना डिप्टी मेयर पद के लिए नीता बिष्ट को घोषित किया है.

सदन में पार्षदों की संख्या
यह मुकाबला इसलिए भी दिलचस्प हो गया है, क्योंकि BJP के 114 पार्षद हैं और AAP के 127 पार्षद हैं. जबकि कांग्रेस के 8 पार्षद हैं. निर्दलीय उम्मीदवार 3 सीटों पर जीते थे, लेकिन कुछ पार्षदों ने पाला बदल लिया है. आम आदमी पार्टी के 8 पार्षद BJP में चले गए हैं. 

एमसीडी मेयर चुनाव वोटिंग प्रक्रिया
दिल्ली में पार्षदों की संख्या 250 होती है, लेकिन BJP की पार्षद कमलजीत शेहरावत सांसद बन गईं, इसलिए एक सीट खाली है. इस प्रकार, मेयर चुनाव में MCD के 249 पार्षद वोटिंग करने वाले थे, लेकिन कांग्रेस के सभी सांसदों ने वॉकआउट कर दिया है. इसके अलावा 14 विधायक, दिल्ली से लोकसभा के सभी 7 सांसद और राज्यसभा के 3 सांसद भी वोटिंग में हिस्सा लेते हैं. इन 10 सांसदों ने पहले वोट डाला. 

Trending news