Delhi MCD Election 2022 ADR Report : दिल्ली नगर निगम चुनाव (MCD Election) 4 दिसंबर को होने हैं. इस बार 250 वार्डों के लिए कुल 1349 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इनमें से 1336 उम्मीदवारों के हलफनामों का विश्लेषण करने के बाद एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने एक रिपोर्ट जारी की है. इसके मुताबिक 2017 में 272 वार्डों के लिए हुए चुनाव के मुकाबले करोड़पति उम्मीदवारों की संख्या बढ़ गई है. साथ ही इस बार क्रिमिनल बैकग्राउंड वाले उम्मीदवारों की संख्या भी बढ़ गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें : MCD के सियासी अखाड़े में क्या है छोटे दलों की चाल? आंकड़ों से जानें-कौन किसे दे सकता है मात


इस बार चुनाव मैदान में उतरे 10% (139) उम्मीदवारों के खिलाफ क्रिमिनल केस पाए गए, जबकि 2017 के चुनावों में 7% (173) उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ क्रिमिनल केस होने की जानकारी दी थी. साल 2022 में 6% (76) उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जबकि 2017 में 5% (116) के खिलाफ गंभीर आपराधिक मुकदमे होने की स्वघोषित जानकारी सामने आई थी.


पार्टियों के हिसाब से क्रिमिनल केस
आम आदमी पार्टी (AAP) के सबसे ज्यादा 18% (45) उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसके बाद BJP के 11% (27) प्रत्याशियों और कांग्रेस के 10% (25) उम्मीदवारों के खिलाफ क्रिमिनल केस हैं. 


पार्टियों के हिसाब से गंभीर आपराधिक मुकदमे
AAP-
8% (19)
BJP- 6% (14)
कांग्रेस- 5% (12)
एक उम्मीदवार ने अपने हलफनामे में जिक्र किया है कि उसके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज है. वहीं 6 उम्मीदवारों के खिलाफ हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज है.


ये भी पढ़ें : सत्येंद्र जैन की याचिका-उपवास पर हूं, जेल में फ्रूट चाहिए, कोर्ट ने कहा-NO


दौलतमंद उम्मीदवार बढ़े 
2017 के मुकाबले 2022 में करोड़पति उम्मीदवारों की संख्या बढ़ गई है. 2022 में 1336 उम्मीदवारों के हलफनामे खंगालने के बाद 556 उम्मीदवार यानी 42% उम्मीदवार करोड़पति मिले, जबकि साल 2017 में 2315 उम्मीदवारों के हलफनामे खंगालने के बाद 697 उम्मीदवार यानी 30% उम्मीदवार ही करोड़पति मिले थे.


उम्मीदवार और उनकी संपत्ति
5 करोड़ से ऊपर-      151 उम्मीदवार (11.3%)
2-5 करोड़ -             217 उम्मीदवार (16.2%)
50 लाख से 2 करोड़   365 उम्मीदवार ( 27.3%)
10 लाख से कम-        283 उम्मीदवार (21.2%)


पार्टी के आधार पर करोड़पति उम्मीदवार (₹1 करोड़ से ऊपर घोषित संपत्ति)
BJP
      162 उम्मीदवार (65%)
AAP      148 उम्मीदवार (60%)
Congress    107उम्मीदवार (44%)    
ADR के मुताबिक 2022 के दिल्ली नगर निगम चुनावों में उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 2.27 करोड़ रुपये है, जबकि 2017 में ₹1.61 करोड़ रुपये थी.



सबसे धनी उम्मीदवार (2022)
 2022 के दिल्ली नगर निगम चुनाव में सबसे धनी उम्मीदवार बीजेपी के रामदेव शर्मा हैं, जो बल्लीमारान वार्ड से चुनाव लड़ रहे हैं. इन्होंने अपनी कुल चल अचल संपत्ति ₹66 करोड़ घोषित की है. दूसरे नंबर पर मालवीय नगर वार्ड से बीजेपी की नंदिनी शर्मा है. इन्होंने अपनी कुल चल अचल संपत्ति ₹49 करोड़ घोषित की है. तीसरे नंबर पर करावल नगर वेस्ट से चुनाव लड़ रहे आम आदमी पार्टी के जितेंद्र बंसल हैं. इन्होंने अपनी कुल चल अचल संपत्ति ₹48 करोड़ घोषित की है. इन चुनावों में 2 उम्मीदवार ऐसे भी हैं, जिन्होंने अपनी कुल संपत्ति शून्य घोषित की है.


दो, ढाई और साढ़े तीन हजार रुपये वाले प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में 
कापसहेड़ा बॉर्डर से निर्दलीय चुनाव लड़ रहीं कुसुम यादव ने अपने पास केवल ₹2000 होने का दावा किया है. वहीं शास्त्री नगर से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के पंकज राणा ने हलफनामे में अपने पास 2517 रुपये होने का दावा किया है. इसके अलावा बीएसपी के टिकट पर वसंत विहार से चुनाव लड़ रहीं सुनीता ने अपने पास 3570 रुपये होने का दावा किया है.