नई दिल्ली: ​Delhi MCD Election 2022 Result: दिल्ली में नगर निगम चुनाव वोटिंग खत्म हो चुकी हैं.  250 वार्ड में उम्मीदवारों का चुनाव हुआ और सबकी किस्मत मतपेटी मे बंद हो चुकी है. 349 उम्मीदवार अपनी-अपनी किस्मत लेकर चुनावी मैदान में उतरे. आज नगर निगम चुनाव 5:30 बजे खत्म हुई, जहां 50% लोगों ने वोट किया. बता दें कि 2017 में 53.55% मतदान हुआ था. इसका मतलब अब तक के आंकड़ों की तुलना करें तो इस बार तीन फीसदी कम वोटिंग हुई है. जिनके नतीजे 7 दिसंबर को आएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सभी बूथों से EVM मशीन वोट सील कर 42 मतगणना केंद्रों पर भेज दी गईं है. सागरपुर में बूथ वोटिंग से EVM मशीन सील होकर कड़ी सुरक्षा के बीच द्वारका सेक्टर 10 मतगणना केन्द्र पर भेज दी गईं है. सुरक्षा में BSF, CISF, दिल्ली पुलिस अधिकारी लगे हुए है. सभी उम्मीदवारों की किस्मत मतपेटी में 7 दिसंबर को खुलेगी कौन बनेगा वार्ड का पार्षद किस को कितने वोट मिले साफ हो जायेगा. 


ये भी पढ़ें: Delhi MCD Election 2022: वोटर लिस्ट में नहीं नाम, AAP, BJP और कांग्रेस लगा रहे एक-दूसरे पर आरोप, 2 हिरासत में


 


इस बार BJP और AAP के बीच कड़ा मुकाबला है. BJP आम आदमी पार्टी एक दूसरे पर कई मुद्दों को लेकर घेरे हुए है, वहीं दूसरी ओर AAP कि दिल्ली में गंदगी के लिए भाजपा जिम्मेदार ठहरा रही है. वहीं, भाजपा और आप ने वोटर लिस्ट में धांधली का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. अब देखना यह होगा कि 7 दिसंबर को आखिर  किस पार्टी कि किस्मत चमकेगी.


दिल्ली नगर निगम से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.