नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम (MCD) में किस पार्टी का राज होगा, यह जानने के लिए हर राजनीतिक दल और वोटर्स को 7 दिसंबर को होने वाली मतगणना का इंतजार है, लेकिन सोमवार को एग्जिट पोल के नतीजों से 250 वार्ड वाले एमसीडी की तस्वीर करीब-करीब साफ हो गई है. देश के सबसे बड़े नगर निकाय चुनाव में इस बार मोहल्लों की सफाई, खराब सड़कें, भ्रष्टाचार, प्रदूषण, कूड़े के पहाड़ और दिल्ली की सड़कों पर घूमते लावारिस पशु मुख्य मुद्दे रहे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BARC के एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक सेवा ही विचार, नहीं खोखले प्रचार स्लोगन के साथ चुनाव मैदान में उतरी बीजेपी को 82-94 सीटें मिलने का दावा किया गया है. वहीं MCD में भ्रष्टाचार और कूड़े के पहाड़ को बड़ा मुद्दा बनाकर मैदान में उतरी आम आदमी पार्टी को 134-146, कांग्रेस के खाते में  8-14 सीटें और अन्य को 14-19 सीटें मिलती दिख रही हैं. 


BARC के आंकड़ों के मुताबिक इस बार 18 से 25 साल आयुवर्ग वाले वोटर में से बीजेपी का वोट शेयर 40%, आप का 50%, कांग्रेस का  8%  और अन्य का 2% है.  इसके अलावा 26-35 आयु वर्ग में बीजेपी का वोट शेयर 40%, AAP  48%, Congress 8% और अन्य का  4% है. 35-50 आयु वर्ग में बीजेपी का वोट शेयर 35%, AAP  46%, Congress 15% और अन्य का  4% है. वहीं 50 साल से ज्यादा आयु वाले मतदाताओं में से बीजेपी का वोट शेयर 45%,  AAP 42%, Congress  10%  और  अन्य को  3% वोट मिले.



किन मुद्दों पर कितनी वोटिंग


इस बार कूड़े के मुद्दे पर 49%, प्रदूषण के मुद्दे पर 18%, सड़क पर 12%, स्ट्रीट लाइट के मुद्दे पर 4% और पेयजल के मुद्दे पर 17% लोगों ने वोट किए. BARC के आंकड़ों के मुताबिक 62 फीसदी लोगों ने माना कि दिल्ली की सरकारी स्कूलों की स्थिति में सुधार हुआ, जबकि 34 प्रतिशत ने कहा- नहीं. वहीं 4 प्रतिशत ने कहा- कह नहीं सकते. 


52 फीसदी लोग बोले,शराब घोटाला नहीं 
सरकारी अस्पतालों की स्थिति में बड़े सुधार हुए. इस पर 38% का जवाब हां और 44% लोगों ने नहीं में जवाब दिया. वहीं 18% लोग बोले-कह नहीं सकते. चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी ने दिल्ली की शराब नीति को लेकर आम आदमी पार्टी को जमकर घेरा. शराब नीति में घोटाला हुआ, इस सवाल पर बार्क के आकंड़ों के मुताबिक 37% लोगों ने हां और 52 फीसदी लोगों ने न में जवाब देकर बीजेपी के दावे की हवा निकाल दी. 


2024 के चुनाव में भी आप का पलड़ा भारी 
अगले विधानसभा चुनाव में किसे वोट देंगे. इस सवाल पर  37% ने बीजेपी और 44% ने AAP को वोट देने की बात कही. वहीं 8 फ़ीसदी लोगों ने  कांग्रेस में अपना विश्वास जताया.