Delhi Metro: मेट्रो कोच में होली खेलने वाली लड़कियों पर भड़के यात्री, DMRC और पुलिस से की सख्त कार्रवाई की मांग
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2171959

Delhi Metro: मेट्रो कोच में होली खेलने वाली लड़कियों पर भड़के यात्री, DMRC और पुलिस से की सख्त कार्रवाई की मांग

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो से जुड़ा कोई न कोई वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होता रहता है. हाल ही में एक और वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसको लेकर लोगों में काफी गुस्सा है. इस वीडियो को देखने हुए लोगों ने DMRC औप पुलिस से लड़कियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

Delhi Metro: मेट्रो कोच में होली खेलने वाली लड़कियों पर भड़के यात्री, DMRC और पुलिस से की सख्त कार्रवाई की मांग

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो एक बार फिर चर्चा का विषय बनी हुई है. रेल कॉर्पोरेशन की कड़े निर्देशों के बाद भी रील (Reel) बनाने वाले युवा अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. DMRC की तमाम कोशिशों के बाद भी दिल्ली मेट्रो में वीडियो और इंस्टाग्राम पर रिल्स बनाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन लोग मेट्रो के अंदर वीडियो बनाते हुए नजर आते हैं और इसके बाद इन वीडियो को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. इनमें से कुछ वीडियो तो ऐसे भी थे, जिन्होंने लोगों का ध्यान सबसे ज्यादा अपनी तरफ खींचा.

लेकिन, अब होली से दो दिन पहले दिल्ली मेट्रो का एक और वीडियो इस समय तेजी के साथ वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रही इस वीडियो में दो लड़कियां मेट्रो के फर्श पर बैठकर एक दूसरे को रंग लगाते हुए रील बनाते हुए दिखाई दे रही है. इन दोनों लड़कियों का इस तरह से बनाया गया वीडियो लोगों का बिलकुल भी पसंद नहीं आया.

ये भी पढ़ेंः Delhi Metro Update: ITO और लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन पर एंट्री-एग्जिट शुरू, मगर होली पर सुबह नहीं चलेगी मेट्रो

चलिए जानते हैं क्या है इस वीडियो में

सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले इस वीडियो में आपको दो लड़कियां मेट्रो के फर्श पर बैठी हुई नजर आ रही है. दोनों लड़कियों ने सफेद कपड़े पहने हुए हैं और दोनों लड़कियां एक दूसरे को गुलाल लगा रही हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहले तो यह दोनों एक दूसरे के गाल पर गुलाल लगाती हैं और फिर गुलाल लगाते हुए एक दूसरे के ऊपर लेटते हुए कैमरे के सामने पोज देती हुई हैं. इसको बाद दोनों एक दूसरे को गालों से रंग लगाते हैं और आखिर में एक दूसरे की गोद में लेट जाते हैं.

ये भी पढ़ेंः DELHI METRO on HOLI 2024: होली के चलते बदला मेट्रो की टाइम, सुबह के वक्त नहीं भरेगी रफ्तार, जानें DMRC का पूरा शेड्यूल

सोशल मीडिया पर इन दोनों लड़कियों का यह वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है. साथ ही यूजर्स इस वीडियो को खूब शेयर भी कर रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो के बैकग्राउंड में रणवीर और दीपिका की बॉलीवुड फिल्म "रामलील" का गाना "अंग लगा दे रे...मोहे रंग लगा दे रे." बज रहा है. मगर इन लड़कियों के पीछे बैठे लोगों को इससे कुछ खास फर्क नहीं पड़ रहा है और लोग इन दोनों लड़कियों को नजर अंदाज करते हुए नजर आ रहे हैं.

जमकर वायरल हो रहा है वीडियो

लेकिन, अब तक साफ नहीं हो पाया कि यह वीडियो किस मेट्रो रूट का है. मगर इस वीडियो अब तक हजारों लोग देख चुके हैं और हर कोई इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है. इस घटना पर एक यूजर्स ने 'दिल्ली मेट्रो कॉर्पोरेशन से इस तरह के व्यवहार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की भी मांग की है' इसी के साथ एक यूजर ने कैप्शन में लिखा कि 'हमें जल्द से जल्द इसके खिलाफ कानून की जरूरत है.'

वीडियो पर एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि 'मैं इस वीडियो को देखकर ही शर्मिंदा हूं! पृष्ठभूमि में लोगों की कल्पना करें.' एक यूजर ने कमेंट किया 'किसी कानून की जरूरत नहीं है. प्रति 15 सेकेंड के लिए 1 लाख का चार्ज ही काफी होगा.'

Trending news