Delhi Metro Timings: दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन (yellow line) का एक हिस्सा 8 मार्च यानी की आज बंद रहेगा, लेकिन इससे पहले सूचना सामने आई थी कि होली वाले दिन मेट्रो की सेवाएं दोपहर 2.30 से शुरू कर दी जाएगी.
Trending Photos
Delhi Metro Timings: होली के त्योहार को देखते हुए दिल्ली मेट्रो में थोड़े से बदलाव किए गए है. आज दोपहर 2.30 बजे से मेट्रो की सेवाओं को शुरू किया जाएगा. इसी के साथ DMRC ने बीते मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन (yellow line) का एक हिस्सा 8 मार्च यानी की आज बंद रहेगा, लेकिन इससे पहले सूचना सामने आई थी कि होली वाले दिन मेट्रो की सेवाएं दोपहर 2.30 से शुरू कर दी जाएगी.
Passengers on Yellow Line, who wish to travel beyond Rajiv Chowk or Central Secretariat or vice versa are advised to de-board at respective stations and use Violet Line & Blue Line to reach Central Secretariat or Rajiv Chowk.
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें (@OfficialDMRC) March 7, 2023
DMRC ने कहा कि सभी मेट्रो सेवाएं 8 मार्च (बुधवार) को होली के अवसर पर दोपहर 2:30 बजे से शुरू होंगी, वहीं राजीव चौक और केंद्रीय सचिवालय के बीच येलो लाइन (लाइन-2 यानी समयपुर बादली से हुडा सिटी सेंटर) का एक हिस्सा निर्धारित रखरखाव कार्य के लिए 8 मार्च को परिचालन अवधि के अंत तक बंद रहेगा. बता दें कि हुडा सिटी सेंटर से सफर करने वाले यात्री येलो लाइन का इस्तेमाल सिर्फ केंद्रीय सचिवालय तक ही सफर कर सकते हैं. इसी के साथ, समयपुर बादली से यात्रा करने वाले लोग राजीव चौक तक ही जा सकते हैं.