Delhi Crime: दिल्ली के शाहदरा में मॉर्निंग वॉक पर निकले कारोबारी की गोली मारकर हत्या
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शाहदरा में शनिवार सुबह एक दुखद घटना हुई, जब बाइक सवार हमलावरों ने एक कारोबारी, सुनील जैन को गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना उस समय हुई जब जैन सुबह की सैर के बाद अपने स्कूटर से घर लौट रहे थे.
Delhi Crime: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शाहदरा में शनिवार सुबह एक दुखद घटना हुई, जब बाइक सवार हमलावरों ने एक कारोबारी, सुनील जैन को गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना उस समय हुई जब जैन सुबह की सैर के बाद अपने स्कूटर से घर लौट रहे थे. पुलिस के मुताबिक हमलावरों ने उन पर लगभग 7-8 राउंड गोलियां चलाईं, जिसमें से उन्हें करीब 3-4 गोलियां लगीं
पुलिस की कार्रवाई
घटना के तुरंत बाद फर्श बाजार पुलिस स्टेशन को पीसीआर कॉल मिली, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. हालांकि, सुनील जैन को अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई. पुलिस ने हमलावरों को पकड़ने और इस अपराध के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: शाहबाद जिले में एक बंद कमरे में रखी संदूक के अंदर मिला 60 वर्षीय बुजुर्गे का शव
डीसीपी का बयान
शाहदरा के डीसीपी प्रशांत गौतम ने कहा कि पुलिस को घटना की जानकारी मिली और वे तुरंत मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल पर आए दो लोगों ने सुनील जैन को गोली मारी. क्राइम टीम को भी मौके पर बुलाया गया है और आगे की जांच जारी है. पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच करनी शुरू कर दी है. ताकि आरोपियों की पहचान की जा सकें. वहीं जैन के परिवार ने बताया कि उन्हें किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी और न ही कोई धमकी मिली थी.
राजनीतिक प्रतिक्रिया
हाल ही में दिल्ली में बढ़ती अपराध दर को लेकर आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है .मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली को 'क्राइम कैपिटल' कहा, जबकि पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने गृह मंत्री अमित शाह पर 'जंगल राज' का आरोप लगाया था.