सड़क हादसे में गई छात्र की जान, परिजनों ने शव चौराहे पर रख लगाया जाम
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1484340

सड़क हादसे में गई छात्र की जान, परिजनों ने शव चौराहे पर रख लगाया जाम

सड़क हादसे में 16 साल के छात्र की मौत होने से परिजनों ने शव को चौराहे से पर रखकर जमकर हंगामा किया. 11वीं का छात्र आकाश काफी होनहार, पढ़ने में तेज और लोगों के बीच काफी मिलनसार था. सोमवार शाम को वह कोचिंग के लिए जा रहा था और इस दौरान ये हादसा हुआ.

सड़क हादसे में गई छात्र की जान, परिजनों ने शव चौराहे पर रख लगाया जाम

मनोरंजन कुमार/नई दिल्लीः नारायणा में रफ्तार के कारण हुए एक सड़क हादसे में 16 साल के छात्र की मौत हो गई, लेकिन एक्सीडेंट के कई घण्टे बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई. उसके बाद परिजनों ने नारायणा में मुख्य सड़क पर डेड बॉडी रखकर जाम लगा दिया और दिल्ली पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पीड़ित बच्चे के परिजनों और कॉलोनी के काफी संख्या में लोगों ने इकट्ठा होकर नारायणा रिंग रोड से इंद्रपुरी जाने वाली और इंद्रपुरी से नारायणा आने वाली मुख्य सड़क पर 2 घंटे से अधिक समय तक जाम लगा दिया.

इस बीच नारायण थाने के SHO सहित इलाके की ऐसी थी और काफी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद लोगों को समझाने बुझाने की कोशिश करते रहे, लेकिन नाराज लोग मानने को तैयार नहीं थे. परिजनों का आरोप है इस घटना में पुलिस ने लापरवाही दिखाई है जिसका नतीजा है कि गाड़ी की पहचान होने के बावजूद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया. परिजनों का यह भी आरोप है पुलिस जानबूझकर आरोपी को बचाने की कोशिश कर रही है.

ये भी पढ़ेंः कुरुक्षेत्र में ओवर स्पीड बन रहा हादसों का बड़ा कारण, 2022 में हुई रिकॉर्ड तोड़ दुर्घटनाएं

मिली जानकारी के अनुसार 16 साल का आकाश 11वीं का छात्र था. होनहार छात्र पढ़ने में तेज और लोगों के बीच मिलनसार था. सोमवार शाम को वह कोचिंग के लिए गया था, लेकिन रात 8 बजे तक वापस नहीं आने के बाद परिजनों ने ढूंढना शुरू किया. तब पुलिस से जानकारी मिली कि घर के पास ही उसकी एक्सीडेंट में मौत हो चुकी है. घटनास्थल के पास से CCTV फुटेज भी मिली है जिसमें i20 कार द्वारा टक्कर लगते हुए दिखा है, लेकिन पुलिस अब तक आरोपी तक नहीं पहुंच पाई है.

इसी बात से नाराज परिजन आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर धरना प्रदर्शन कर रहे थे. आकाश दो भाइयों में छोटा था और नारायणा विहार इलाके में अपने परिवार के साथ रह रहा था. उसके पिता एक कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड का काम करते हैं. परिजनों का यह भी आरोप है कि घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल पहुंचाने में भी देर की और उसी गड़बड़ी में वो बेटे को रिक्शे पर लाद कर ले गई. परिजन पुलिस की इस कार्यशैली पर भी सवाल उठा रही. हालांकि, नारायणा थाने के SHO ने फोन पर बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.