Delhi-NCR Air Pollution: राजधानी दिल्ली में ठंड की दस्तक के साथ ही प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है. रविवार के बाद सोमवार सुबह से ही दिल्ली में स्मॉग का असर देखा जा सकता है. आज दिल्ली की हवा की गुणवत्ता यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया, जो आने वाले दिनों में और बढ़ सकता है.बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने  GRAP-2 लागू कर दिया है.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


आज सुबह राजधानी दिल्ली का औसत AQI 306 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है. दिल्ली के कई इलाकों में AQI 300 पार दर्ज किया गया. एयरपोर्ट टी3 पर AQI 323 बहुत खराब श्रेणी में, दिल्ली विश्वविद्यालय क्षेत्र में AQI 330 बहुत खराब श्रेणी में, लोधी रोड में AQI 330 बहुत खराब श्रेणी में, IIT दिल्ली क्षेत्र में AQI 309 बहुत खराब श्रेणी में और पूसा में AQI 208 दर्ज किया गया. वहीं नोएडा में भी AQI 308 दर्ज किया गया है, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है. दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में भी AQI 283 है, जो खराब श्रेणी में आता है. 


एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) का स्तर
0-50 के बीच AQI अच्छा, 50-100 के बीच AQI संतोषजनक, 101-200 के बीच AQI मीडियम, 201-300 के बीच AQI खराब, 301-400 के बीच AQI बेहद खराब और 401-500 के बीच AQI गंभीर माना जाता है.


CAQM के अनुसार GRAP की कैटेगरी
स्टेज 1- AQI का स्तर 201-300 के बीच
स्टेज 2- AQI का स्तर 301-400 के बीच
स्टेज 3- AQI का स्तर 401-450 के बीच
स्टेज 4- AQI का स्तर 450 के ऊपर


GRAP-2 लागू होने के बाद इन चीजों पर पाबंदी
-होटल , रेस्टोरेंट में कोयले या तंदूर का इस्तेमाल करने पर पाबंदी. 
- लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ज्यादा इस्तेमाल करें इसके लिए पार्किंग फीस में इजाफा.
-इलेक्ट्रिक, CNG बसें और मेट्रो सर्विस के फेरे बढ़ाए जाएंगे. 
-हर दिन सड़कों की सफाई होगी और दूसरे दिन पानी का छिड़काव किया जाएगा.


दिवाली में और बिगड़ेंगे हालात
राजधानी दिल्ली में 1 जनवरी 2024 तक पटाखे जलाने पर प्रतिबंध लगाया गया है, बावजूद इसके दिल्ली में लगातार आतिशबाजी की घटनाएं सामने आ रही हैं. 24 अक्टूबर को दशहरा और फिर दिवाली में राजधानी दिल्ली में पटाखे जलाएं जाएंगे, जिससे स्थिति और खराब हो सकती है. दिल्ली में आने वाले दिनों में प्रदूषण और बढ़ेगा. साथ ही बढ़ते प्रदूषण के साथ  GRAP के स्तर भी लागू किए जाएंगे.