Delhi-NCR Weather Update: राजधानी दिल्ली से लगभग ठंड की विदाई हो चुकी है. दिन के समय खिली तेज धूप की वजह से लोगों को सर्दी के सितम से राहत मिली है. हालांकि, सुबह और शाम के समय लोगों को हल्की ठंड महसूस होती है. मौसम में बदलाव के बीच एक बार फिर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली के मौसम को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है, जिसके अनुसार दिल्लीवासियों को आने वाले कुछ दिनों में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. 19 और 20 फरवरी को दिल्ली में बारिश के साथ ही ओलावृष्टि की संभावना है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज के मौसम का हाल
आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 25-26 डिग्री सेल्सियस के आस-पास बने रहने का अनुमान है. सुबह के समय दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी दिल्ली सहित आस-पास के राज्यों में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा, जिसकी वजह से ओलावृष्टि हो सकती है.


ये भी पढ़ें- Live Breaking News: शराब घोटाला मामले में आज कोर्ट में पेश हो सकते हैं CM केजरीवाल, ED की याचिका पर जारी हुआ था समन


ओलावृष्टि की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़ में आगामी में आगामी 19 और 20 फरवरी को एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. मौसम विभाग ने इन जगहों पर 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ ही ओलावृष्टि होने की संभावना जताई है.



 


हरियाणा के 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
हरियाणा में बारिश और ओले गिरने की संभावना के बीच मौसम विभाग ने 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार, 18 फरवरी से हरियाणा के कई जिलों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा, 19 और 20 फरवरी को पंचकूला, अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल और करनाल सहित कई जिलों में बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं. 


सर्दी की वापसी
बारिश और ओलावृष्टि के बाद एक बार फिर राजधानी दिल्ली सहित आस-पास के राज्यों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में एक बार फिर न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज की जा सकती है. 


किसानों की बढ़ेगी परेशानी
बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. दलहन और तिलहन की फसलों में फूल आने शुरू हो गए हैं, ऐसे में तेज रफ्तार हवा और ओलावृष्टि की वजह से उन्हें नुकसान हो सकता है. वहीं गेहूं, सरसों, मटर, चना सहित अन्य फसलों के लिए भी बारिश नुकसानदायक है.