Haryana News Live Update: हरियाणा से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि कैप्टन अजय यादव ने कांग्रेस के दो पदों पर से इस्तीफा दे दिया है.
Trending Photos
Delhi-NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.
West Bengal News: मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, "पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था बिल्कुल समाप्त है."
#WATCH दिल्ली: मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, "...पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था बिल्कुल समाप्त है... वहां महिलाओं का कोई सम्मान नहीं है। यहां तक की पुलिस रिपोर्ट भी नहीं लिखती जब महिलाओं पर अत्याचार होता है... वे सभी लोग जो कभी भी मोमबत्ती लेकर निकल जाते… pic.twitter.com/qFGgDd1lME
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2024
Samrat Chaudhary on Rahul Gandhi: काशी विश्वनाथ में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को कैमरा ले जाने की अनुमति ना मिलने पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "लुटेरे जो होते हैं उन्हें सब कुछ दिखाना होता है."
#WATCH दिल्ली: काशी विश्वनाथ में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को कैमरा ले जाने की अनुमति ना मिलने पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "लुटेरे जो होते हैं उन्हें सब कुछ दिखाना होता है... ये(कांग्रेस) लोग भ्रष्टाचारी हैं। ये केवल अपनी तस्वीरें दिखाना चाहते हैं।" pic.twitter.com/IqALjRPDbq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2024
Delhi News Live Update: भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा, "पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में जो घटना हुई है उसे पूरा देश जानता है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में महिलाएं आगे बढ़ती हैं."
#WATCH दिल्ली: भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा, "पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में जो घटना हुई है उसे पूरा देश जानता है... प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में महिलाएं आगे बढ़ती हैं लेकिन संदेशखाली में महिला मुख्यमंत्री होने के बाद भी ममता बनर्जी चुप हैं..." pic.twitter.com/UK71jDcpKE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2024
Delhi News Live Update: भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन की बैठक पर भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी ने कहा, "आज ज्ञान की बात हुई. गरीब, युवा, नारी शक्ति और किसानों के विषय में बातचीत हुई..."
#WATCH दिल्ली: भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन की बैठक पर भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी ने कहा, "आज ज्ञान की बात हुई। गरीब, युवा, नारी शक्ति और किसानों के विषय में बातचीत हुई। हमने इन सभी के लिए भरपूर काम किए हैं और करते जा रहे हैं... भारत जब बोलता है तो विश्व सुनता है... हम… pic.twitter.com/h4gUGiE430
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2024
Delhi News Live Update: भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन की बैठक पर AAP नेता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, " प्रधानमंत्री मोदी ने अगर 370(सीटें) कहा है तो उनके कहने से क्या होगा, ये तो जनता के हाथ में है."
Delhi Alipur Fire News: दिल्ली के अलीपुर के कैमिकल फैक्ट्री में आग लगने के मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.फैक्ट्री के मालिक अशोक जैन के बेटे अखिल जैन ( 37) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अशोक जैन की हादसे में मौत हो चुकी है. मृतक अशोक जैन ने इस फेक्ट्री की जमीन को महिला राजरानी (57) से किराए पर लिया था. लैंड मालिक राजरानी को भी गिरफ्तार किया गया. इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो चुकी है.
ISRO News: ISRO अध्यक्ष एस. सोमनाथ ने कहा, "मुझे मिशन GSLV-F14 INSAT-3DS की सफल उपलब्धि की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है. अंतरिक्ष यान को बहुत अच्छी कक्षा में स्थापित किया गया है.
#WATCH आंध्र प्रदेश: ISRO अध्यक्ष एस. सोमनाथ ने कहा, "मुझे मिशन GSLV-F14 INSAT-3DS की सफल उपलब्धि की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है। अंतरिक्ष यान को बहुत अच्छी कक्षा में स्थापित किया गया है। हमने यह भी नोट किया है कि यान ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। टीम का हिस्सा रहे सभी… https://t.co/rqZZRyicOT pic.twitter.com/w2zJCdPPPd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2024
Delhi News Live Update: दिल्ली के भारत मंडपम में भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद की बैठक के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "UPA सरकार के दौरान LED बल्ब 400 रुपए में मिलता था जो अब 40-50 रुपए में मिलता है
#WATCH दिल्ली के भारत मंडपम में भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद की बैठक के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "UPA सरकार के दौरान LED बल्ब 400 रुपए में मिलता था जो अब 40-50 रुपए में मिलता है। LED बल्ब लगभग 10 गुना सस्ता हुए हैं...पिछले 10 सालों में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा… pic.twitter.com/9mCdyd0UA0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2024
Tamilnadu News: विरुधुनगर जिला कलेक्टर डॉ. वीपी जयसीलन ने बताया, "हादसा आज दोपहर 12 बजे के आसपास हुआ. नौ लोगों की मौत हो गई है और तीन की हालत गंभीर है. घायलों को शिवकाशी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
तमिलनाडु | विरुधुनगर जिला कलेक्टर डॉ. वीपी जयसीलन ने बताया, "हादसा आज दोपहर 12 बजे के आसपास हुआ। नौ लोगों की मौत हो गई है और तीन की हालत गंभीर है। घायलों को शिवकाशी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस संयंत्र का लाइसेंस विधिवत प्राप्त किया गया है और प्रभावी है... जिला राजस्व… https://t.co/Oc17AHzWFx pic.twitter.com/VtXLXRa2kX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2024
ISRO News: ISRO ने जियोसिंक्रोनस लॉन्च वाहन F14 (GSLV-F14) पर INSAT-3DS मौसम उपग्रह लॉन्च किया. दूसरे चरण का प्रदर्शन सामान्य है और पेलोड बेयरिंग को भी अलग कर दिया गया है.
#WATCH आंध्र प्रदेश: ISRO ने जियोसिंक्रोनस लॉन्च वाहन F14 (GSLV-F14) पर INSAT-3DS मौसम उपग्रह लॉन्च किया। दूसरे चरण का प्रदर्शन सामान्य है और पेलोड बेयरिंग को भी अलग कर दिया गया है।
(सोर्स: ISRO) pic.twitter.com/GIyOAIIfS4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2024
Kamlnath News: भाजपा में शामिल होने की चर्चाओं पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, "इंकार करने की बात नहीं है. मैं उत्साहित नहीं हूं. अगर ऐसी कोई बात होगी तो मैं सबसे पहले खबर करूंगा."
#WATCH दिल्ली: भाजपा में शामिल होने की चर्चाओं पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, "...इंकार करने की बात नहीं है... मैं उत्साहित नहीं हूं... अगर ऐसी कोई बात होगी तो मैं सबसे पहले खबर करूंगा।" pic.twitter.com/t0VpAaIFeE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2024
Haryana News Live Update: हरियाणा कांग्रेस से जुड़ी बड़ी ख़बर पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव ने दो पदों से दिया इस्तीफा.
#Breakingnews : हरियाणा कांग्रेस से जुड़ी बड़ी ख़बर
पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव ने दो पदों से दिया इस्तीफा@CaptAjayYadav @INCHaryana @DevenderBhard08 @The_Dharms pic.twitter.com/zOsjIWHlbE— Zee Delhi-NCR Haryana (@ZeeDNHNews) February 17, 2024
Delhi News: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की चर्चाओं पर कांग्रेस सांसद राजमणि पटेल ने कहा, "कमलनाथ के काम, उनकी सेवा को देखते हुए तो ऐसा नहीं लगता है. पार्टी से उनकी नाराजगी क्या होगी.
#WATCH दिल्ली: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की चर्चाओं पर कांग्रेस सांसद राजमणि पटेल ने कहा, "कमलनाथ के काम, उनकी सेवा को देखते हुए तो ऐसा नहीं लगता है... पार्टी से उनकी नाराज़गी क्या होगी। पार्टी से दूसरे लोग नाराज हो सकते हैं लेकिन जहां हाई… pic.twitter.com/FrBmlT2c3i
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2024
Delhi News Live Update: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे.
#WATCH मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे। pic.twitter.com/FxxtAEfR7s
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2024
Delhi News: दिल्ली के भारत मंडपम में भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने पार्टी का झंडा फहराया.
#WATCH दिल्ली के भारत मंडपम में भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने पार्टी का झंडा फहराया। pic.twitter.com/7sxstaMju4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2024
Delhi News: जखीरा फ्लाईओवर के पास मालगाड़ी के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए
#WATCH | Eight wagons of a goods train derail on Patel Nagar-Dayabasti section in Delhi area. The incident occurred near the Zakhira flyover. pic.twitter.com/bjZcypbbZK
— ANI (@ANI) February 17, 2024
Delhi Budget Session:CM केजरीवाल ने BJP के लिए AAP को बताया सबसे बड़ी चुनौती
#WATCH | Delhi CM Arvind Kejriwal says "...The biggest challenger of BJP is Aam Aadmi Party. Today if BJP is scared of anyone, it is AAP...With utmost responsibility, I want to say that if BJP does not lose Lok Sabha elections in 2024, then AAP will make India free from BJP in… pic.twitter.com/l03a7ZwyOf
— ANI (@ANI) February 17, 2024
Delhi Excise policy: 2 मार्च तक बढ़ाई गई सिसोदिया और संजय सिंह की न्यायिक हिरासत
दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में AAP सांसद संजय सिंह और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष की न्यायिक हिरासत 2 मार्च तक के लिए बढ़ाई गई.
Delhi Budget Session: विश्वास प्रस्ताव पर सदन में बोल रहे CM केजरीवाल
'इस हाउस में हमारा बहुमत है, लेकिन आज विश्वास मत प्रस्ताव की जरूरत क्यो पड़ी है? हमारे पास जो विधायक है उन्हें तोड़ने की कोशिश की गई है और उनसे कहा गया कि तुम्हे 25 करोड़ रुपए देंगे, जो चाहोगे वो भी मिलेगा . चुनाव भी लड़ाएंगे, लेकिन हमारे विधायक टूटे नहीं. आज केजरीवाल को तो गिरफ्तार कर सकते हो, लेकिन अरविंद केजरीवाल की सोच को कैसे खत्म करोगे. एक केजरीवाल गिरफ्तार होगा तो एक लाख केजरीवाल तैयार होंगे.'
Jawaharlal Nehru stadium Collapsed:जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में पंडाल में पहुंची NDRF की टीम
#WATCH | A team of NDRF personnel arrives at the site of pandal collapse at Delhi's Jawaharlal Nehru stadium pic.twitter.com/4Fjfmo0bqt
— ANI (@ANI) February 17, 2024
Delhi News: रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी के कई डिब्बे पलटने से किसी के हताहत होने की खबर नहीं
#WATCH | Eight wagons of a goods train derail on Patel Nagar-Dayabasti section in Delhi area, says Northern Railway. The incident occurred near the Zakhira flyover in the city.
"A possible casualty of the person on track is not ruled out. Rescue operation is going on," says DCP… pic.twitter.com/R99NnI9EY4
— ANI (@ANI) February 17, 2024
Delhi News: रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी के कई डिब्बे पलटे
दिल्ली के इंद्रलोक के पास जखीरा फ्लाईओवर के नीचे रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी के कई डिब्बे पलट गए. इस हादसे में कुछ लोगों के दबे होने की आशंका जताई ही जा रही है.
Jawaharlal Nehru stadium Collapses: जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में पंडाल गिरने के दौरान खाना खा रहे थे मजदूर
#WATCH | On pandal collapse incident, man working as a security guard on Delhi's Jawaharlal Nehru stadium premises says, "The incident happened when the labourers were on lunch. There has not been a heavy impact." pic.twitter.com/qDanyNTUyw
— ANI (@ANI) February 17, 2024
Jawaharlal Nehru stadium Accident: जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में गिरा पंडाल, 8 लोग घायल
Delhi | More than 8 people injured after a temporary structure installed near Gate number 2 of Jawaharlal Nehru stadium collapses, say Police. Details awaited. pic.twitter.com/AeO7pLQq9I
— ANI (@ANI) February 17, 2024
BJP National Council Meeting: भारत मंडपम में आज से शुरू होने वाली दो दिवसीय बैठक के लिए एकत्र हुए BJP नेता
BJP leaders assemble for the two-day National Council meet beginning today at Delhi's Bharat Mandapam pic.twitter.com/A89dVlp96i
— ANI (@ANI) February 17, 2024
BJP National Council Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे भारत मंडपम
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi arrives at Bharat Mandapam for the two-day National Convention of the BJP. pic.twitter.com/wOkAdFCtfS
— ANI (@ANI) February 17, 2024
Delhi Budget Session: दिल्ली विधानसभा की कार्रवाही शुरू
दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र की कार्रवाही शुरू हो गई है. CM केजरीवाल ने सदन में विश्वास प्रस्ताव रखा.
ISRO's New Launch श्रीहरिकोटा से मौसम विज्ञान उपग्रह INSAT-3DS के लॉन्च से पहले ISRO चीफ S सोमनाथ ने की पूजा-अर्चना
#WATCH | ISRO Chairman S Somnath offered prayers at
at Sri Chengalamma Temple in Sullurpet of Andhra Pradesh today, ahead of meteorological satellite INSAT-3DS launch from Sriharikota pic.twitter.com/0KVd8gRvi7— ANI (@ANI) February 17, 2024
Arvind Kejriwal: CM केजरीवाल के वकील रमेश गुप्ता ने बताई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश होने की वजह
Ramesh Gupta, lawyer for Delhi CM says, "Arvind Kejriwal moved an application for exemption from personal appearance before Rouse Avenue court which was accepted. ASG Raju, representing ED, did not oppose the application. The court has fixed March 16 as the next date of hearing.… pic.twitter.com/4ytPZghBz1
— ANI (@ANI) February 17, 2024
BJP National Council Meeting: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भारत मंडपम पहुंचे
#WATCH | Delhi: Union Home Minister Amit Shah reaches Bharat Mandapam for the two-day National Convention of the BJP. pic.twitter.com/XhNQp0QuBm
— ANI (@ANI) February 17, 2024
Kisan Andolan: पंजाब किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव सरवन सिंह पंधेर ने कहा MSP पर कानून लाने के फैसले से निकल सकता है समाधान
#WATCH | Sarwan Singh Pandher, General Secretary of
Punjab Kisan Mazdoor Sangharsh Committee says, "Government can bring a law on MSP through an ordinance...Once the govt takes a decision to bring a law, then a solution can be found." pic.twitter.com/PRukYcySqU— ANI (@ANI) February 17, 2024
Arvind Kejriwal: राउज एवेन्यू कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए CM केजरीवाल
CM अरविंद केजरीवाल राउज एवेन्यू कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश हुए. इस मामले की अगली सुनवाई 16 मार्च को होगी.
Arvind Kejriwal: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश होंगे CM केजरीवाल
As per sources, Delhi CM Arvind Kejriwal will appear before the Rouse Avenue court via video conferencing today, following summons issued by the court on the Enforcement Directorate's recent complaint in the excise policy case.
(file photo) pic.twitter.com/voM0hjeSVJ
— ANI (@ANI) February 17, 2024
Kisan Andolan: हरियाणा में किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर मार्च
भारतीय किसान यूनियन (Bharatiya Kisan Union) के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी ( Gurnam Singh Charuni) ने आज किसानों के समर्थन में हरियाणा की सभी तहसीलों में ट्रैक्टर मार्च निकालने का ऐलान किया है. इसके लिए भी सुबह 11 बजे का समय निर्धारित किया गया है. गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने हरियाणा के सभी किसानों से अपने ट्रैक्टर लेकर मार्च में हिस्सा लेने की बात कही है.
Farmers Protest: पंजाब में टोल फ्री
प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में भारतीय किसान यूनियन (BKU) उगराहां ने पंजाब में दो दिन तक टोल फ्री कराने का ऐलान किया है, जिसके लिए सुबह 11 बजे से किसान टोल प्लाजा पर पहुंचना शुरू कर देंगे.
Farmers Protest:किसान आंदोलन-पांचवा दिन, टिकरी बॉर्डर पर बढ़ी सुरक्षा
किसान आंदोलन का आज पांचवा दिन है. दिल्ली के टिकरी बॉर्डर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. आज भी बड़ी संख्या में पैरामिलिट्री फोर्सेज के जवान मौजूद हैं. प्रशासन द्वारा पैदल आवाजाही को सामान्य बनाने का प्रयास किया जा रहा है.
Delhi Budget Session: दिल्ली विधानसभा बजट सत्र का तीसरा दिन
दिल्ली विधानसभा बजट सत्र का आज तीसरा दिन है. आज सदन में विश्वास मत प्रस्ताव पर चर्चा होगी, CM अरविंद केजरीवाल इसमें शामिल होंगे.
BJP National Council Meeting: BJP राष्ट्रीय परिषद की बैठक में शामिल होंगे हरियाणा के CM मनोहर लाल
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे, वो BJP की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में शामिल होंगे. CM मनोहर लाल के साथ ही हरियाणा BJP अध्यक्ष नायब सैनी, हरियाणा BJP प्रभारी बिप्लव देव समेत BJP के कई वरिष्ठ नेता राष्ट्रीय परिषद की बैठक में शामिल होंगे.
Delhi News: यमुना विहार में एक घर के बाहर फायरिंग
#WATCH | Delhi: Two men on a two-wheeler fired multiple rounds outside a house in Yamuna Vihar on 15th February. No one was injured. Several empty shells and a live round of 7.65 mm were recovered from the spot. The complainant is being examined for clues. Further investigation… pic.twitter.com/xk1Qa8PvAe
— ANI (@ANI) February 17, 2024
BJP Meeting: BJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी मीटिंग का शेड्यूल
- दो दिवसीय बैठक की शुरुआत आज सुबह 09 बजे से होगी.
- सुबह 09 बजे से 11 बजे तक पार्टी के संगठन पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक होगी
- इसके बाद डेलिगेट्स का रजिस्ट्रेशन शुरू होगा और लंच के बाद पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा का उद्घाटन भाषण होगा.
- आज और कल 2 दिन की बैठक में पार्टी के अलग अलग सत्रों में कई प्रस्ताव लाए जाएंगे, जिसमें आर्थिक, राजनीतिक और राम मंदिर से जुड़ा प्रस्ताव होगा.
- प्रधानमंत्री आज की बैठक में भी मौजूद रह सकते हैं. हालांकि, समापन भाषण भी प्रधानमंत्री का कल इसी सत्र में होगा.
- पार्टी के हजारों कार्यकर्ता देश के अलग-अलग हिस्से से इसमें भाग ले रहे हैं.
- इसमें बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष संगठन मंत्री और जिलाध्यक्ष से लेकर ऊपर के तमाम पार्टी पदाधिकारी शामिल हो रहे हैं.
- मोदी सरकार ने बीते 10 साल में जो काम किए हैं, उनका ब्योरा भी कार्यकर्ताओं को दिया जाएगा और जनता के बीच उसको पहुंचाने के लिए कहा जाएगा.
Isro News: ISRO ने श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से जियोसिंक्रोनस लॉन्च वाहन F14 (GSLV-F14) पर INSAT-3DS मौसम उपग्रह लॉन्च किया.
ISRO ने श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से जियोसिंक्रोनस लॉन्च वाहन F14 (GSLV-F14) पर INSAT-3DS मौसम उपग्रह लॉन्च किया। pic.twitter.com/9k0tzOf7yq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2024
ISRO's New Launch: आज शाम लॉन्च होगा देश का सबसे आधुनिक मौसम सैटेलाइट
देश के सबसे एडवांस मौसम सैटेलाइट INSAT-3DS को आज शाम 05 बजकर 35 मिनट पर श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर (SDSC-SHAR) से लॉन्च किया जाएगा.
Farmers Protest 2.0: किसान आंदोलन में शंभू बॉर्डर पर तैनात हरियाणा पुलिस के उप निरीक्षक की मौत
हरियाणा के अंबाला में शंभू बॉर्डर पर तैनात हरियाणा पुलिस के उप निरीक्षक की मौत हो गई है, पुलिस विभाग के एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि उप निरीक्षक की पहचान हीरा लाल के रूप में हुई है, जिनकी उम्र 52 वर्ष बताई जा रहीहै. उन्होंने बताया कि लाल को किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान शंभू बॉर्डर पर तैनात किया गया था. प्रवक्ता ने बताया कि ड्यूटी के दौरान उप निरीक्षक की तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद उन्हें तुरंत अंबाला के सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने भी लाल की मौत पर शोक जताया है.
Ram Mandir Pran Pratishtha: मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा का बड़ा बयान
#WATCH | Bhopal: Madhya Pradesh BJP President VD Sharma says, "... The Congress rejects the invitation to Ram Mandir Pran Pratishtha. There are people in Congress who are upset with this... The Congress insults Lord Ram and there are people in Congress who are pained by this and… pic.twitter.com/13EjWH1nIX
— ANI (@ANI) February 17, 2024
BJP Meeting: BJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग आज
भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग आज दिल्ली के भारत मंडपम में होगी, जिसमें BJP के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे.
Arvind Kejriwal: आज कोर्ट में पेश हो सकते हैं CM केजरीवाल
राजधानी दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में आज CM केजरीवाल राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हो सकते हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समन को नजरअंदाज करने के मामले में ED ने कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद कोर्ट ने समन जारी करते हुए 17 फरवरी को CM केजरीवाल को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.