Haryana Todays News Live Update: हरियाणा कांग्रेस से बड़ी खबर, कैप्टन अजय यादव ने दो पदों से दिया इस्तीफा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2114248

Haryana Todays News Live Update: हरियाणा कांग्रेस से बड़ी खबर, कैप्टन अजय यादव ने दो पदों से दिया इस्तीफा

Haryana News Live Update: हरियाणा से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि कैप्टन अजय यादव ने कांग्रेस के दो पदों पर से इस्तीफा दे दिया है.

 

 

 

Haryana Todays News Live Update: हरियाणा कांग्रेस से बड़ी खबर, कैप्टन अजय यादव ने दो पदों से दिया इस्तीफा
LIVE Blog

Delhi-NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.

 

17 February 2024
22:15 PM

West Bengal News: मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, "पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था बिल्कुल समाप्त है."

21:47 PM

Samrat Chaudhary on Rahul Gandhi: काशी विश्वनाथ में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को कैमरा ले जाने की अनुमति ना मिलने पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "लुटेरे जो होते हैं उन्हें सब कुछ दिखाना होता है."

21:31 PM

Delhi News Live Update: भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा, "पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में जो घटना हुई है उसे पूरा देश जानता है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में महिलाएं आगे बढ़ती हैं."

20:55 PM

Delhi News Live Update: भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन की बैठक पर भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी ने कहा, "आज ज्ञान की बात हुई. गरीब, युवा, नारी शक्ति और किसानों के विषय में बातचीत हुई..."

 

20:30 PM

Delhi News Live Update: भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन की बैठक पर AAP नेता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, " प्रधानमंत्री मोदी ने अगर 370(सीटें) कहा है तो उनके कहने से क्या होगा, ये तो जनता के हाथ में है."

19:51 PM

Delhi Alipur Fire News: दिल्ली के अलीपुर के कैमिकल फैक्ट्री में आग लगने के मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.फैक्ट्री के मालिक अशोक जैन के बेटे अखिल जैन ( 37) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अशोक जैन की हादसे में मौत हो चुकी है. मृतक अशोक जैन ने इस फेक्ट्री की जमीन को महिला राजरानी (57) से किराए पर लिया था. लैंड मालिक राजरानी को भी गिरफ्तार किया गया. इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो चुकी है.

19:10 PM

ISRO News: ISRO अध्यक्ष एस. सोमनाथ ने कहा, "मुझे मिशन GSLV-F14 INSAT-3DS की सफल उपलब्धि की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है. अंतरिक्ष यान को बहुत अच्छी कक्षा में स्थापित किया गया है.

18:33 PM

Delhi News Live Update: दिल्ली के भारत मंडपम में भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद की बैठक के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "UPA सरकार के दौरान LED बल्ब 400 रुपए में मिलता था जो अब 40-50 रुपए में मिलता है

18:32 PM

Tamilnadu News: विरुधुनगर जिला कलेक्टर डॉ. वीपी जयसीलन ने बताया, "हादसा आज दोपहर 12 बजे के आसपास हुआ. नौ लोगों की मौत हो गई है और तीन की हालत गंभीर है. घायलों को शिवकाशी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

17:07 PM

ISRO News: ISRO ने जियोसिंक्रोनस लॉन्च वाहन F14 (GSLV-F14) पर INSAT-3DS मौसम उपग्रह लॉन्च किया. दूसरे चरण का प्रदर्शन सामान्य है और पेलोड बेयरिंग को भी अलग कर दिया गया है.

16:41 PM

Kamlnath News: भाजपा में शामिल होने की चर्चाओं पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, "इंकार करने की बात नहीं है. मैं उत्साहित नहीं हूं. अगर ऐसी कोई बात होगी तो मैं सबसे पहले खबर करूंगा."

16:30 PM

Haryana News Live Update: हरियाणा कांग्रेस से जुड़ी बड़ी ख़बर पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव ने दो पदों से दिया इस्तीफा.

16:20 PM

Delhi News: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की चर्चाओं पर कांग्रेस सांसद राजमणि पटेल ने कहा, "कमलनाथ के काम, उनकी सेवा को देखते हुए तो ऐसा नहीं लगता है. पार्टी से उनकी नाराजगी क्या होगी.

15:41 PM

Delhi News Live Update: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे.

15:19 PM

Delhi News: दिल्ली के भारत मंडपम में भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने पार्टी का झंडा फहराया.

14:53 PM

Delhi News: जखीरा फ्लाईओवर के पास मालगाड़ी के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए

 

14:29 PM

Delhi Budget Session:CM केजरीवाल ने BJP के लिए AAP को बताया सबसे बड़ी चुनौती

 

13:55 PM

Delhi Excise policy: 2 मार्च तक बढ़ाई गई सिसोदिया और संजय सिंह की न्यायिक हिरासत
दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में AAP सांसद संजय सिंह और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष की न्यायिक हिरासत 2 मार्च तक के लिए बढ़ाई गई.

 

13:15 PM

Delhi Budget Session: विश्वास प्रस्ताव पर सदन में बोल रहे CM केजरीवाल
'इस हाउस में हमारा बहुमत है, लेकिन आज विश्वास मत प्रस्ताव की जरूरत क्यो पड़ी है? हमारे पास जो विधायक है उन्हें तोड़ने की कोशिश की गई है और उनसे कहा गया कि तुम्हे 25 करोड़ रुपए देंगे, जो चाहोगे वो भी मिलेगा . चुनाव भी लड़ाएंगे, लेकिन हमारे विधायक टूटे नहीं. आज केजरीवाल को तो गिरफ्तार कर सकते हो, लेकिन अरविंद केजरीवाल की सोच को कैसे खत्म करोगे. एक केजरीवाल गिरफ्तार होगा तो एक लाख केजरीवाल तैयार होंगे.'

 

13:05 PM

Jawaharlal Nehru stadium Collapsed:जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में पंडाल में पहुंची NDRF की टीम

 

13:04 PM

Delhi News: रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी के कई डिब्बे पलटने से किसी के हताहत होने की खबर नहीं 

 

12:37 PM

Delhi News: रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी के कई डिब्बे पलटे
दिल्ली के इंद्रलोक के पास जखीरा फ्लाईओवर के नीचे रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी के कई डिब्बे पलट गए. इस हादसे में कुछ लोगों के दबे होने की आशंका जताई ही जा रही है.

 

12:18 PM

Jawaharlal Nehru stadium Collapses: जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में पंडाल गिरने के दौरान खाना खा रहे थे मजदूर

 

12:09 PM

Jawaharlal Nehru stadium Accident: जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में गिरा पंडाल, 8 लोग घायल

 

11:37 AM

BJP National Council Meeting: भारत मंडपम में आज से शुरू होने वाली दो दिवसीय बैठक के लिए एकत्र हुए BJP नेता

 

11:20 AM

BJP National Council Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे भारत मंडपम 

 

11:15 AM

Delhi Budget Session: दिल्ली विधानसभा की कार्रवाही शुरू
दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र की कार्रवाही शुरू हो गई है. CM केजरीवाल ने सदन में विश्वास प्रस्ताव रखा.

 

10:46 AM

ISRO's New Launch श्रीहरिकोटा से मौसम विज्ञान उपग्रह INSAT-3DS के लॉन्च से पहले ISRO चीफ S सोमनाथ ने की पूजा-अर्चना

 

10:38 AM

Arvind Kejriwal: CM केजरीवाल के वकील रमेश गुप्ता ने बताई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश होने की वजह

 

10:18 AM

BJP National Council Meeting: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भारत मंडपम पहुंचे

 

10:17 AM

Kisan Andolan: पंजाब किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव सरवन सिंह पंधेर ने कहा MSP पर कानून लाने के फैसले से निकल सकता है समाधान

 

10:11 AM

Arvind Kejriwal: राउज एवेन्यू कोर्ट में  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए CM केजरीवाल
CM अरविंद केजरीवाल राउज एवेन्यू कोर्ट में  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश हुए. इस मामले की अगली सुनवाई 16 मार्च को होगी.

 

10:00 AM

Arvind Kejriwal: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश होंगे CM केजरीवाल

 

10:00 AM

Kisan Andolan: हरियाणा में किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर मार्च
भारतीय किसान यूनियन (Bharatiya Kisan Union) के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी ( Gurnam Singh Charuni) ने आज किसानों के समर्थन में हरियाणा की सभी तहसीलों में ट्रैक्टर मार्च निकालने का ऐलान किया है. इसके लिए भी सुबह 11 बजे का समय निर्धारित किया गया है. गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने हरियाणा के सभी किसानों से अपने ट्रैक्टर लेकर मार्च में हिस्सा लेने की बात कही है.

 

09:44 AM

Farmers Protest: पंजाब में टोल फ्री 
प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में भारतीय किसान यूनियन (BKU) उगराहां ने पंजाब में दो दिन तक टोल फ्री कराने का ऐलान किया है, जिसके लिए सुबह 11 बजे से किसान टोल प्लाजा पर पहुंचना शुरू कर देंगे. 

 

09:25 AM

Farmers Protest:किसान आंदोलन-पांचवा दिन, टिकरी बॉर्डर पर बढ़ी सुरक्षा
किसान आंदोलन का आज पांचवा दिन है. दिल्ली के टिकरी बॉर्डर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. आज भी बड़ी संख्या में पैरामिलिट्री फोर्सेज के जवान मौजूद हैं. प्रशासन द्वारा पैदल आवाजाही को सामान्य बनाने का प्रयास किया जा रहा है.

 

09:07 AM

Delhi Budget Session: दिल्ली विधानसभा बजट सत्र का तीसरा दिन
दिल्ली विधानसभा बजट सत्र का आज तीसरा दिन है. आज सदन में विश्वास मत प्रस्ताव पर चर्चा होगी, CM अरविंद केजरीवाल इसमें शामिल होंगे.

 

09:01 AM

BJP National Council Meeting: BJP राष्ट्रीय परिषद की बैठक में शामिल होंगे हरियाणा के CM मनोहर लाल
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे, वो BJP की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में शामिल होंगे. CM मनोहर लाल के साथ ही हरियाणा BJP अध्यक्ष नायब सैनी, हरियाणा BJP प्रभारी बिप्लव देव समेत BJP के कई वरिष्ठ नेता राष्ट्रीय परिषद की बैठक में शामिल होंगे.

 

08:42 AM

Delhi News: यमुना विहार में एक घर के बाहर फायरिंग

 

08:05 AM

BJP Meeting: BJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी मीटिंग का शेड्यूल
- दो दिवसीय बैठक की शुरुआत आज सुबह 09 बजे से होगी. 
- सुबह 09 बजे से 11 बजे तक पार्टी के संगठन पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक होगी
- इसके बाद डेलिगेट्स का रजिस्ट्रेशन शुरू होगा और लंच के बाद पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा का उद्घाटन भाषण होगा.
- आज और कल 2 दिन की बैठक में पार्टी के अलग अलग सत्रों में कई प्रस्ताव लाए जाएंगे, जिसमें आर्थिक, राजनीतिक और राम मंदिर से जुड़ा प्रस्ताव होगा.
- प्रधानमंत्री आज की बैठक में भी मौजूद रह सकते हैं. हालांकि, समापन भाषण भी प्रधानमंत्री का कल इसी सत्र में होगा.
- पार्टी के हजारों कार्यकर्ता देश के अलग-अलग हिस्से से इसमें भाग ले रहे हैं.
- इसमें बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष संगठन मंत्री और जिलाध्यक्ष से लेकर ऊपर के तमाम पार्टी पदाधिकारी शामिल हो रहे हैं.
- मोदी सरकार ने बीते 10 साल में जो काम किए हैं, उनका ब्योरा भी कार्यकर्ताओं को दिया जाएगा और जनता के बीच उसको पहुंचाने के लिए कहा जाएगा.

 

07:29 AM

Isro News: ISRO ने श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से जियोसिंक्रोनस लॉन्च वाहन F14 (GSLV-F14) पर INSAT-3DS मौसम उपग्रह लॉन्च किया.

07:27 AM

ISRO's New Launch: आज शाम लॉन्च होगा देश का सबसे आधुनिक मौसम सैटेलाइट
देश के सबसे एडवांस मौसम सैटेलाइट INSAT-3DS को आज शाम 05 बजकर 35 मिनट पर श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर (SDSC-SHAR) से लॉन्च किया जाएगा. 

 

06:56 AM

Farmers Protest 2.0: किसान आंदोलन में शंभू बॉर्डर पर तैनात हरियाणा पुलिस के उप निरीक्षक की मौत
हरियाणा के अंबाला में शंभू बॉर्डर पर तैनात हरियाणा पुलिस के उप निरीक्षक की मौत हो गई है, पुलिस विभाग के एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि उप निरीक्षक की पहचान हीरा लाल के रूप में हुई है, जिनकी उम्र  52 वर्ष बताई जा रहीहै. उन्होंने बताया कि लाल को किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान शंभू बॉर्डर पर तैनात किया गया था. प्रवक्ता ने बताया कि ड्यूटी के दौरान उप निरीक्षक की तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद उन्हें तुरंत अंबाला के सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने भी लाल की मौत पर शोक जताया है.

 

06:48 AM

Ram Mandir Pran Pratishtha: मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा का बड़ा बयान

 

06:27 AM

BJP Meeting: BJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग आज
भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग आज दिल्ली के भारत मंडपम में होगी, जिसमें BJP के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे.

 

06:01 AM

Arvind Kejriwal: आज कोर्ट में पेश हो सकते हैं CM केजरीवाल
राजधानी दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में आज CM केजरीवाल राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हो सकते हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समन को नजरअंदाज करने के मामले में ED ने कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद कोर्ट ने समन जारी करते हुए 17 फरवरी को CM केजरीवाल को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा.