Delhi Weather: दिल्ली में आज भी झमाझम बारिश के आसार, जानें हफ्तेभर के मौसम का हाल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2365756

Delhi Weather: दिल्ली में आज भी झमाझम बारिश के आसार, जानें हफ्तेभर के मौसम का हाल

Delhi Weather Update: राजधानी दिल्ली में वीकेंड में मौसम खुशनुमा बने रहने के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार-रविवार दोनों दिन दिल्ली में मध्यम बारिश होगी. 

Delhi Weather: दिल्ली में आज भी झमाझम बारिश के आसार, जानें हफ्तेभर के मौसम का हाल

Delhi Weather: राजधानी दिल्ली में बुधवार को हुई बारिश के बाद से मौसम खुशनुमा बना हुआ है. शुक्रवार सुबह एक बार फिर दिल्लीवासियों पर मौसम मेहरबान नजर आया और दिन की शुरुआत बारिश के साथ हुई. शुक्रवार को सबसे ज्यादा बारिश दिल्ली के रिज इलाके में दर्ज की गई. यहां पर 6.2 एमएम बारिश हुई. वहीं मौसम विभाग ने आज भी दिल्ली में बारिश का अलर्ट जारी किया है. 

उमस भरी गर्मी से राहत
बीते बुधवार को राजधानी दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम सहित आस-पास के इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. हालांकि, बारिश की वजह से कई इलाकों में जलभराव हो गया और लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बुधवार के बाद से राजधानी दिल्ली का मौसम खुशनुमा बना हुआ है. अधिकतम तापमान में भी ज्यादा इजाफा नहीं हुआ है. आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने के आसार हैं. वहीं दिल्ली में आज भी बारिश होने की संभावना है. 

ये भी पढ़ें- Delhi Coaching Accident: दिल्ली हाईकोर्ट ने CBI को सौंपी कोचिंग हादसे की जांच सहित जानें आज दिनभर की बड़ी खबरें

वीकेंड में खुशनुमा रहेगा मौसम
राजधानी दिल्ली में वीकेंड में मौसम खुशनुमा बने रहने के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार-रविवार दोनों दिन दिल्ली में मध्यम बारिश के आसार हैं. वहीं इसके बाद 7 और 8 अगस्त को दिल्ली के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. इस बीच तापमान में इजाफा नहीं होगा.

केरल और उत्तराखंड में जल प्रलय
देश के कुछ हिस्सों में बारिश की वजह से मौसम सुहाना हो गया है तो वहीं दूसरी ओर कुछ राज्यों में बारिश का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है. केरल और उत्तराखंड में बारिश और भूस्खलन की वजह से कई लोगों की मौत हो गई. केरल में अब तक 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, वहीं हजारों लोग बेखर हो गए हैं.