Delhi-NCR Weather Update: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. पिछले कई दिनों से सुबह के समय धूप निकलने से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में इजाफा हुआ था, जिसके बाद एक बार फिर मंगलवार को कोहरे की वापसी हुई. मंगलवार को सुबह के समय कोहरा छाए रहने की वजह से ज्यादातर इलाकों में विजिबिलिटी महज 50 मीटर दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार,आने वाले 1-2 दिन मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा. साथ ही आज दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश भी हो सकती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज के मौसम का हाल
आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान 8-10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 25 डिग्री के आस-पास बने रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी दिल्ली सहित आस-पास के राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा, जिसकी वजह से आसमान में बादल छाए रहेंगे. दिल्ली के कई हिस्सों में बूंदाबांदी की भी संभावना है. आगामी 18 फरवरी तक सुबह के समय हल्का कोहरा बना रहेगा, उसके बाद मौसम साफ हो जाएगा. मौसम विभाग के अनुसार, इस हफ्ते राजधानी दिल्ली में बादलों का आंखमिचौली जारी रहेगी, किसी दिन धूप तो किसी दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे. 


ये भी पढ़ें- Farmers Protest: पुलिस और किसानों की झड़प के बाद पंजाब के अस्पतालों में अलर्ट, एंबुलेंस की संख्या बढ़ाई गई


प्रदूषण से राहत नहीं
दिल्ली में सर्दी के सितम से राहत मिलने के बाद भी प्रदूषण से राहत नहीं मिल रही है. मंगलवार को लगातार तीसरे दिन राजधानी दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 300 पार दर्ज किया गया. वहीं वजीरपुर इलाके में मंगलवार को AQI- 400 पार दर्ज किया गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसाार, आने वाले 3-4 दिन दिल्लीवासियों को प्रदूषण से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. 


एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) का स्तर
0-50 के बीच AQI अच्छा, 50-100 के बीच AQI संतोषजनक, 101-200 के बीच AQI मीडियम, 201-300 के बीच AQI खराब, 301-400 के बीच AQI बेहद खराब और 401-500 के बीच AQI गंभीर माना जाता है.