Delhi-NCR Weather Update: राजधानी दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत (North India) में पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) की वजह से पिछले कुछ दिनों में मौसम में बदलाव देखने को मिला. ज्यादातर हिस्सों में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने मई के महीने में भी ठंड का अहसास करा दिया. वहीं अब बारिश के बाद भीषण गर्मी का सितम देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह के अंत तक Delhi-NCR सहित समूचे उत्तर भारत को लोगों को झुलसाने वाली गर्मी का सितम झेलना होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अधिकतम तापमान में इजाफा
पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश की वजह से मई के महीने में भी अधिकतम तापमान 40 डिग्री से कम बना रहा तो वहीं इस हफ्ते के अंत तक अधिकतम तापमान में इजाफा देखने को मिलेगा. अधिकतम तापमान बढ़कर 42 डिग्री तक पहुंच सकता है. हालांकि इस बीच 13 मई को एक बार फिर बारिश होने की संभावना है, जिससे अधिकतम तापमान में कमी आएगी. 


Haryana News: ग्रुप सी की भर्ती के लिए योग्यता में बदलाव सहित कैबिनेट की बैठक में हुए ये फैसले, देखें पूरी लिस्ट


मंगलवार को कैसा रहा राजधानी का मौसम?
मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं नजफगढ़ में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 39.3 डिग्री सेल्सियस रहा.  


बारिश के बाद भी गर्मी करेगी बेहाल
पिछले कुछ दिनों में महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा में उम्मीद से लगभग 15 गुना ज्यादा बारिश हुई है, लेकिन इसके बाद भी आने वाले दिनों में इन राज्यों में लोगों को गर्मी का सितम झेलना पड़ेगा. 


दिल्ली की आबोहवा में सुधार
मौसम में बदलाव की वजह से पिछले कुछ दिनों में दिल्ली की आबोहवा में सुधार देखा गया है, यहा का वायु गुणवत्ता सुचकांक (AQI) लगभग 130 के आस-पास बना हुआ है, जोकि मध्यम श्रेणी में आता है. शून्य से 50 के बीच AQI को अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 और 200 के बीच मध्यम, 201 और 300 के बीच खराब, 301 और 400 के बीच बहुत खराब और 401 और 500 के बीच AQI को गंभीर श्रेणी में माना जाता है.