Trending Photos
Delhi-NCR Fire News: देशभर में बीती रात को धूमधाम से दिवाली का त्योहार मनाया गया. मगर इसी बीच दिल्ली-एनसीआर में कई जगहों पर आग लगने के मामले सामने आए, जिससे लाखों का नुकसान हुआ. आइए जानते हैं दिवाली में कहां-कहां आग ने अपना तांडव दिखाया.
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिसरख थाना क्षेत्र के इको विलेज वन सोसाइटी में 17वें फ्लोर की बालकनी में अचानक से आग लग गई. यह आग इतनी भीषण थी की बालकनी से होते हुए 18 वे फ्लोर की बालकनी और फिर 19 वे फ्लोर पर भी पहुंच गई. इस तरह से तीनों फ्लैट में आग लग गई. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम और दो गाड़ियां मौके पर पहुंची. साथ ही सोसाइटी के उपकरणों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई. बताया जा रहा है कि 18 वे और 19 वे फ्लोर पर स्थित दोनों फ्लैट बंद थे उस वजह से उस आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करना पड़ा. गनीमत यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है. मगर लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया. हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद इस आग पर जैसे-तैसे काबू पाया गया. आग लगने की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई हैय
इसके अलावा ग्रेनो वेस्ट की महागुन मायवुड सोसाइटी में भी आग की घटना हुई. जहां 23वें फ्लोर पर एक फ्लैट में आग लग गई. वहीं ग्रेटर नोएडा वेस्ट की समृद्धि ग्रांड एवेन्यू सोसाइटी के 13वें फ्लोर पर भी एक फ्लैट के बाहर बालकनी में आग लग गई.
ये भी पढ़ें: Delhi Crime: दिवाली पर पैर छुए और कहा चाचा नमस्ते, फिर मारी गोली, चाचा-भतीजे की मौत
दिल्ली एनसीआर के अंबाला में दीवाली की देर रात आतिशबाजी ने जमकर कहर बरपाया. जहां एक क्रॉकरी के शोरूम पूरी तरह से जलकर खाक हो गया. वहीं पार्किंग में खड़ी 7 कार और ऑटो को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. इसमे 4 गाड़ियां व एक ऑटो पूरी तरह से जल गए तो वहीं 3 गाड़ियों को मामूली नुकसान हुआ. अंबाला के सेना नगर में एक क्रॉकरी के शोरूम में आग इतनी भयंकर थी कि शोरूम की तीनों मंजिले पूरी तरह से चपेट में आ गई. दमकल की काफी कोशिशों के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका. आग पर कई बार काबू पाए जाने के बाद धधकती रही और देखते ही देखते शो रूम का सारा सामान जलकर राख हो गया.
राजधानी में दिवाली की रात को कई इलाकों में आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं. वहीं शाहदरा जिले के थाना कृष्णा नगर क्षेत्र कांति नगर में कनिष्का मैरिज हॉल में भीषण आग की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची. बैंक्वेट हॉल आग पर काबू पा लिया गया. इस घटना में बैंक्वेट हॉल का अधिकतर हिस्सा जलकर खाक हो गया, जिससे करोड़ों का नुकसान हुआ है.
INPUT: BHUPESH PRATAP, AMAN KAPOOR, RAJ KUMAR BHATI