Delhi-NCR Pollution: दिल्ली में जल्द बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश दिलाएगी जहरीली हवाओं से निजात
Delhi-NCR Pollution: आज दिल्ली का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 385 है, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर दिल्ली में बारिश की संभावना जताई है, जिससे लोगों को प्रदूषण से निजात मिलेगा.
Delhi-NCR Pollution: राजधानी दिल्ली में ठंड बढ़ने के साथ लगातार प्रदूषण में इजाफा हो रहा है. आज भी सुबह से Delhi-NCR में प्रदूषण की वजह से आसमान में धुंध छाई हुई है. दिल्ली के कई इलाकों में AQI गंभीर श्रेणी में बना हुआ है. हालांकि, शनिवार के मुकाबले आज प्रदूषण में कुछ कमी आई है. आज दिल्ली का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 385 है, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है.
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की उम्मीद है. आईआईटीएम पुणे के पूर्वानुमान के अनुसार, 25 नवंबर को प्रदूषण की स्थिति गंभीर रही, वहीं 26 से 28 नवंबर के बीच यह बेहद खराब श्रेणी में रहेगी. इसके अगले छह दिनों तक यह बेहद खराब श्रेणी में ही बनी रह सकती है. 26 नवंबर को साउथ-ईस्ट दिशा से हवाएं चलेंगी, जिनकी गति 4 से 8 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है. वहीं, 27 नवंबर को नॉर्थ ईस्ट दिशा से 4-8 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. इस बीच हल्की बारिश की भी संभावना है, जिससे प्रदूषण में कमी आएगी.
ये भी पढ़ें- Haryana Earthquake: भूकंप के झटकों से हिला हरियाणा का सोनीपत, 3.0 आंकी गई तीव्रता
इन इलाकों में AQI 400 पार
दिल्ली में शनिवार के मुकाबले भले की आज प्रदूषण में कमी दर्ज की गई हो, लेकिन कुछ इलाकों में AQI लगातार गंभीर श्रेणी में बना हुआ है. आज आनंद विहार का AQI- 427, बवाना का AQI- 428, द्वारका का AQI- 387, पूसा का AQI- 381, लोधी रोड का AQI- 305, एयरपोर्ट T3 का AQI- 363, RK पुरम का AQI- 398, नोएडा का AQI- 346, ग्रेटर नोएडा का AQI- 324, गाजियाबाद का AQI- 344, गुरुग्राम का AQI- 301, फरीदाबाद का AQI- 382 दर्ज किया गया.
एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) का स्तर
0-50 के बीच AQI अच्छा, 50-100 के बीच AQI संतोषजनक, 101-200 के बीच AQI मीडियम, 201-300 के बीच AQI खराब, 301-400 के बीच AQI बेहद खराब और 401-500 के बीच AQI गंभीर माना जाता है.
विश्व का सबसे प्रदूषित शहर बना दिल्ली
राजधानी दिल्ली प्रदूषण के मामले में देश ही नहीं विश्व में भी पहले नंबर है. विश्व के सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट में भारत के 3 राज्य शामिल हैं, जिनमें दिल्ली, कोलकाता और मुंबई का नाम है. वहीं AQI लेवल के आधार पर भी दिल्ली सबसे ज्यादा AQI के साथ प्रदूषित शहरों की लिस्ट में पहले नंबर पर है.