Weather Update 3 February 2023: देश में का मौसम में उतार-चढ़ाव लगा हुआ है. कहीं बारिश हो रही है तो कहीं सूखी ठंड पड़ रही है. गुरुवार को तमिलनाडु के दक्षिणी तट बारिश हुई. तो वहीं दिल्ली-एनसीआर, यूपी, बिहार, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा में ठंडी तेज हवाएं चलती रहीं. धूप निकलने से लोगों को सर्दी से राहत भी मिली, लेकिन रात में अभी भी ठंड पड़ रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काईमेट की मानें तो आज (Weather Update) उत्तराखंड के कई जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं तमिलनाडु और केरल के दक्षिणी हिस्सों में बारिश हो सकती है. साथ ही अगले 24 घंटों में गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई जा रही है. इतना ही नहीं मैदानी इलाकों में जैसे- पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि हो सकती है. 


ये भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: कर्क और तुला समेत इन 4 राशि के लोग रहे सावधान, हो सकती है परेशानी, ऐसा रहेगा दिन


ऊंचे इलाकों में हिमस्खलन की चेतावनी
मौसम विभाग ने पहाड़ी क्षेत्र उत्तराखंड के 4 जिलों चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में 3 हजार मीटर से ऊपर के क्षेत्रों में हिमस्खलन (Evalanch) के लिए अलर्ट जारी किया गया है. इन इलाकों में बर्फ से लदे पहाड़ों से बचने की चेतावनी दी गई है. साथ ही पर्यटकों को भी सतर्क रहने की सलाह दी गई है. 


इन शहरों में शीत लहर को लेकर अलर्ट
मध्य भारत के राज्य मध्य प्रदेश सर्दी पड़ने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने राज्य के 7 जिलों में तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है. उज्जैन और रतलाम में कोल्ड डे (Cold Day) रह सकता है. वहां न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक पहुंच चुका है. वहीं उमरिया, जबलपुर, बालाघाट, सागर, भोपाल, राजगढ़ और रतलाम जिले में शीत लहर के अनुमान लगाएं जा रहे हैं.