Delhi-NCR Pollution: दिल्ली में सांसों पर संकट, AQI पहुंचा 300 पार, जानें नोएडा-गुरुग्राम का हाल
Delhi-NCR Pollution: ठंड की दस्तक के साथ ही दिल्ली में प्रदूषण में भी तेजी से इजाफा हो रहा है. आज दिल्ली में हवा की गुणवत्ता यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 322 दर्ज किया गया, जो `बहुत खराब` श्रेणी में आता है.
Delhi-NCR Pollution: राजधानी दिल्ली सहित समूचे उत्तर भारत में लगातार तापमान में गिरावट जारी है. वहीं ठंड की दस्तक के साथ ही दिल्ली में प्रदूषण में भी तेजी से इजाफा हो रहा है. आज हवा की गुणवत्ता यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) में बढ़त दर्ज की गई है. आज दिल्ली का औसत AQI 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया. वहीं आने वाले दिनों में स्थिति और ज्यादा खराब हो सकती है.
राजधानी दिल्ली में आज औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 322 दर्ज किया गया, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है, रविवार को दिल्ली का औसत AQI 309 दर्ज किया गया था. वहीं नोएडा में प्रदूषण और ज्यादा बढ़ गया है, आज नोएडा का औसत AQI दिल्ली से भी ज्यादा 324 दर्ज किया गया. इसके अलावा गुरुग्राम में भी आज AQI का 300 के पार पहुंच गया, गुरुग्राम का AQI 314 दर्ज किया गया, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है. वहीं दिल्ली के कई इलाकों में भी AQI 300 के पार पहुंच गया. दिल्ली यूनिवर्सिटी क्षेत्र में AQI 354, एयरपोर्ट टी3 पर AQI 342, लोधी रोड में AQI 311, IIT दिल्ली क्षेत्र में AQI 314, मथुरा रोड में AQI 334 दर्ज किया गया जो बहुत खराब श्रेणी में आता है.
ये भी पढ़ें- Manish Sisodia Bail LIVE: AAP के लिए आज का दिन अहम, सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा मनीष सिसोदिया की जमानत पर फैसला
एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) का स्तर
0-50 के बीच AQI अच्छा, 50-100 के बीच AQI संतोषजनक, 101-200 के बीच AQI मीडियम, 201-300 के बीच AQI खराब, 301-400 के बीच AQI बेहद खराब और 401-500 के बीच AQI गंभीर माना जाता है.
CAQM के अनुसार GRAP की कैटेगरी
स्टेज 1- AQI का स्तर 201-300 के बीच
स्टेज 2- AQI का स्तर 301-400 के बीच
स्टेज 3- AQI का स्तर 401-450 के बीच
स्टेज 4- AQI का स्तर 450 के ऊपर
GRAP-2 लागू
राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने GRAP-2 लागू कर दिया है. GRAP-2 लागू होने के बाद कई चीजों में बदलाव किया गया है.
GRAP-2 लागू होने के बाद इन चीजों पर पाबंदी
-होटल , रेस्टोरेंट में कोयले या तंदूर का इस्तेमाल करने पर पाबंदी.
-इलेक्ट्रिक, CNG बसें और मेट्रो सर्विस के फेरे बढ़ाए जाएंगे.
- पार्किंग फीस में इजाफा, जिससे लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें.
-हर दिन सड़कों की सफाई होगी और दूसरे दिन पानी का छिड़काव किया जाएगा.