Manish Sisodia Bail LIVE: दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में 26 फरवरी 2023 से जेल में बंद पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जमानत पर आज सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनाएगा.
Trending Photos
Manish Sisodia Bail LIVE: आम आदमी पार्टी (AAP) के लिए आज का दिन काफी अहम रहने वाला है. आज AAP के दो दिग्गज नेताओं से जुड़े मामलों में कोर्ट में सुनावाई है. पहला मामला पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से जुड़ा है. दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में आज सुप्रीम कोर्ट सिसोदिया की जमानत पर फैसला सुनाएगा. वहीं दूसरा मामला AAP सांसद राघव चड्ढा से जुड़ा है. राघव पर दिल्ली सर्विस बिल पर 5 सांसदों के फर्जी साइन कराने का आरोप है. आज SC में राघव चड्ढा के सस्पेंशन केस पर भी सुनवाई होगी.
26 फरवरी 2023 को गिरफ्तारी
26 फरवरी 2023 को CBI ने दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में 8 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया. लगभग 8 महीने से ज्यादा समय से सिसोदिया जेल में हैं.
सिसोदिया को मिल सकती है जमानत!
मनीष सिसोदिया की जमानत पर सुनवाई करते हुए SC ने ED से सिसोदिया के खिलाफ सबूत मांगे थे. साथ ही SC ने जांच एजेंसियों से पूछा कि 'मनीष सिसोदिया पर आरोप कब तय होंगे. आप उन्हें अनिश्चितकाल के लिए हिरासत में नहीं रख सकते.' सुनवाई के दौरान जांच एजेंसियां सिसोदिया के खिलाफ सरकारी गवाह बने दिनेश अरोड़ा के बयान के अलावा कोई और सबूत नहीं पेश कर पाईं, जिससे इस बात की उम्मीद जताई जा रही है कि आज सिसोदिया को बेल मिल सकती है.
ये भी पढ़ें- Delhi News: दिल्ली के इन 10 पुलिस अफसरों के खिलाफ चलेगा मुकदमा, LG ने दी मंजूरी
17 अक्टूबर को फैसला सुरक्षित रखा
सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया मामले की सुनवाई होने के बाद 17 अक्टूबर को जमानत पर फैसला सुरक्षित रखा था. आज न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और एसवीएन भट्टी की पीठ सिसोदिया की जमानत पर फैसला सुनाएगी.
शराब घोटाले में कब क्या हुआ
17 अगस्त 2022- CBI ने आबकारी नीति में सिसोदिया और 13 अन्य लोगों के खिलाफ FIR की.
19 अगस्त 2022- मनीष सिसोदिया और AAP के 3 अन्य सदस्यों के आवास पर CBI का छापा.
22 अगस्त 2022- ED ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया.
30 अगस्त 2022- सिसोदिया के PNB बैंक लॉकरों की तलाशी.
27 सितंबर 2022- AAP प्रवक्ता विजय नायर की गिरफ्तारी.
28 सितंबर 2022- शराब कारोबारी समीर महेंद्रू की गिरफ्तारी.
10 अक्टूबर 2022- अभिषेक बोनपल्ली की गिरफ्तारी
16 अक्टूबर 2022- मनीष सिसोदिया से पहली बार CBI की 9 घंटे तक पूछताछ.
25 नवंबर 2022- CBI ने शराब घोटाले में 7 लोगों खिलाफ चार्जशीट पेश की, जिसमें सिसोदिया का नाम नहीं था.
30 नवंबर 2022- अमित अरोड़ा की गिरफ्तारी.
14 जनवरी 2023- मनीष सिसोदिया के ऑफिस पर रेड, कम्प्यूटर जब्त किए गए.
19 फरवरी 2023- CBI ने सिसोदिया को पूछताछ के लिए बुलाया, लेकिन बजट की तैयारियों की वजह से वो नहीं पहुंचे.
26 फरवरी 2023- 8 घंटे की पूछताछ के बाद सिसोदिया की गिरफ्तारी.
27 फरवरी 2023- मनीष सिसोदिया को 5 दिन की रिमांड पर भेजा गया.
28 फरवरी 2023- सुप्रीम कोर्ट में सिसोदिया ने जमानत याचिका दायर की, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया.
28 फरवरी 2023- मनीष सिसोदिया का इस्तीफा.
09 मार्च 2023- ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में पूछताछ के बाद सिसोदिया को गिरफ्तार किया.