Delhi Pollution:सर्दी और कोहरे के बाद प्रदूषण ने भी दिखाए तेवर, लागू हुआ GRAP-3
Delhi Air Pollution: राजधानी दिल्ली में दमघोंटू हवा का सितम लगातार जारी है, आज सुबह दिल्ली का औसत AQI- 439 दर्ज किया गया, जो `गंभीर` श्रेणी में आता है. बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए एक बार फिर दिल्ली में GRAP-3 की पाबंदियां लागू कर दी गई हैं.
Delhi Air Pollution: सर्दी और कोहरे के डबल अटैक के बीच अब दिल्लीवासियों को दमघोंटू हवा का भी सामना करना पड़ रहा है. लगभग एक महीने बाद एक बार फिर दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया. बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए एक बार फिर दिल्ली में GRAP-3 की पाबंदियां लागू कर दी गई हैं. आज सुबह दिल्ली का औसत AQI- 439 दर्ज किया गया, जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है.
आज के मौसम का हाल
दिल्ली में आज का अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री के आस पास रहेगा. वहीं घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. कोहरे और सर्दी के सितम के बीच आज दिल्ली की हवा भी गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई. वहीं आने वाले दिनों में भी हवा की गुणवत्ता में सुधार होने की उम्मीद कम है.
ये भी पढ़ें- Aaj Ka Rashifal: शनिवार के दिन किसे मिलेगी सफलता और कौन होगा परेशान, जानें सभी 12 राशियों का हाल
राजधानी में शुक्रवार से प्रदूषण का ग्राफ एक बार फिर से तेजी से बढ़ा है, दिन का औसत एक्यूआई 409 तक पहुंच गया. इससे पहले 24 नवंबर को प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया था. दिसंबर में इस साल पहली बार प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में पहुंचा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के एयर बुलेटिन के मुताबिक, आज सुबह प्रदूषण का स्तर 439 के आस-पास दर्ज किया गया है. दिल्ली का ओवरऑल AQI- 439, आनंद विहार का AQI- 476, लोधी रोड का AQI- 400, एयरपोर्ट T3 का AQI- 395, पूसा का AQI- 406, नोएडा का AQI- 400, ग्रेटर नोएडा का AQI- 398, गाजियाबाद का AQI- 387, गुरुग्राम का AQI- 364, फरीदाबाद का AQI- 362 दर्ज किया गया. पूर्वानुमान के अनुसार, 23 दिसंबर यानी आज एक्यूआई गंभीर स्थिति में रहेगा. इसके बाद 24 व 25 दिसंबर को बेहद खराब स्तर पर रहेगा. इसके बाद अगले छह दिनों तक यह बेहद खराब से खराब स्तर पर पहुंच सकता है. इस दौरान बारिश की वजह से प्रदूषण में थोड़ा सुधार भी आ सकता है.
एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) का स्तर
0-50 के बीच AQI अच्छा, 50-100 के बीच AQI संतोषजनक, 101-200 के बीच AQI मीडियम, 201-300 के बीच AQI खराब, 301-400 के बीच AQI बेहद खराब और 401-500 के बीच AQI गंभीर माना जाता है.
CAQM के अनुसार GRAP की कैटेगरी
स्टेज 1- AQI का स्तर 201-300 के बीच
स्टेज 2- AQI का स्तर 301-400 के बीच
स्टेज 3- AQI का स्तर 401-450 के बीच
स्टेज 4- AQI का स्तर 450 के ऊपर
GRAP-3 के तहत लगाई गईं ये पाबंदियां
GRAP-3 लागू होने के बाद Delhi-NCR में गैर-जरूरी निर्माण कार्य और खनन पर रोक लग गई है. इसके साथ ही दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर में बीएस 3 पेट्रोल और बीएस 4 डीजल चार पहिया वाहनों पर भी प्रतिबंध लगाया गया है.