जगदीप राज्यान/झज्जर: बहादुरगढ़ में आपसी रंजिश के चलते 6 लोगों को मौत के घाट उतारने वाले आरोपी अजयवीर उर्फ टिनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने अजयवीर के कब्जे से 2 देसी पिस्तौल और 22 राउंड भी बरामद किए हैं. इसके बाद आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. इसके बाद कोर्ट ने उसे 15 तारीख तक पुलिस रिमांड पर भेजा है. इस दौरान पुलिस उससे उसके अन्य साथियों के बारे में पता लगाने की कोशिश करेगी. आरोपी को 2011 में कोर्ट ने फांसी की सजा भी सुनाई थी, लेकिन हाईकोर्ट (HC) ने उसे उम्र कैद में तब्दील कर दिया था. पैरोल पर बाहर आने के बाद भी आरोपी अजयवीर ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी, जिसके बाद से आरोपी फरार चल रहा था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: ओवरलोड वाहन से जा रहे गुरुग्राम तो मोटा चालान होना तय, वसूला 2.64 करोड़ जुर्माना


अपने ही परिवार के लोगों को उतारा मौत के घाट
40 वर्षीय अजयवीर बहादुरगढ़ के जसौर खेड़ी गांव का रहने वाला है. अजयवीर और करतार के परिवार में करीब 25 साल से दुश्मनी चली आ रही है. दरअसल 1998 में करतार के परिवार का अजयवीर के रिश्ते में दादा लगने वाले छोटेलाल से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था और इसी झगड़े में छोटेलाल की हत्या कर दी गई थी. अजयवीर ने अपने दादा की हत्या का बदला लेने के लिए करतार के बेटे सहदेव की हत्या कर दी थी. इसके बाद दोनों परिवारों में रंजिश और बढ़ गई. इसके बाद करतार के परिवार के सदस्यों ने 2003 में अजयवीर के भाई विनोद की हत्या कर दी. इशके बाद कुछ साल तक मामला शांत रहा, लेकिन 2009 में अजयवीर ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक दिन करतार के बेटे हरि ओम और बेटी कृष्णा के साथ -साथ उसके दो बेटों शमशेर और नरेश हत्या कर दी.


पैरोल पर आने के बाद भी का एक हत्या
एक साथ चार लोगों को मौत के घाट उतारने के बाद आरोपी अजयवीर को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. 2011 में अजयवीर को कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई थी, लेकिन बाद में हाईकोर्ट (HC) ने फांसी की सजा को उम्रकैद में तब्दील कर दिया था. करीब एक दशक तक जेल में रहने के बाद अजयवीर को 13 अप्रेल 2022 के दिन 21 दिन की पैरोल मिली थी. 5 मई को अजयवीर को वापस जेल जाना था, लेकिन इससे पहले ही 30 अप्रैल 2022 को अजयवीर ने करतार के परिवार के एक और सदस्य ओमवीर की हत्या कर मौके से फरार हो गया था. इसके बाद से पुलिस अजयवीर की तलाश कर रही थी.


9 जुलाई के दिन अजयवीर का दिल्ली में किसी के साथ झगड़ा हो गया था. वहीं दिल्ली पुलिस ने अजयवीर को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया.  जयवीर की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही बहादुरगढ़ की आसौदा थाना पुलिस दिल्ली पहुंची और उसे ओमवीर की हत्या के मामले में शामिल तफ्तीश कर पूछताछ के लिए बहादुरगढ़ ले आई. पुलिस रिमांड के दौरान अजयवीर से पूछताछ में और भी कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है. इतना ही नहीं पुलिस हत्या की वारदातों में अजयवीर का साथ देने वाले उसके साथियों के बारे में भी पता लगाने की कोशिश कर रही है. ताकि उन्हें भी जेल की सलाखों के पीछे भेजा जा सके.


WATCH LIVE TV