Delhi News: कांग्रेस ने 13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने को लेकर बुधवार को भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की आलोचना की. उन्होंने कहा कि एक सप्ताह बाद भी भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा (जिन्होंने लोकसभा में दो घुसपैठियों के प्रवेश की सुविधा प्रदान की थी) को अब तक न तो हटाया गया है और न ही उनसे पूछताछ की गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकसभा में हुई बेहद गंभीर सुरक्षा चूक का ठीक एक सप्ताह हो चुका है. उस खतरनाक घटना ने पूरे देश को चौंका दिया. प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और लोकसभा अध्यक्ष का कहना है कि मामले की जांच शुरू हो गयी है. 


ये भी पढ़ें: Noida Flats: क्या नोएडा में आपका भी फंसा है फ्लैट, सरकार ने दी बड़ी राहत, खरीदारों को मिलेगा सीधा लाभ


 


जयराम रमेश ने कहा कि लेकिन ऐसा क्यों है कि 7 दिनों के बाद भी भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा, जिन्होंने लोकसभा में दो आरोपियों को प्रवेश दिलाने में मदद की, उनसे अभी तक पूछताछ नहीं की गई है. यह बहुत ही विचित्र स्थिति है, क्योंकि आरोपियों पर आतंकवाद विरोधी कानून यूएपीए के तहत आरोप दर्ज किए गए हैं.


उन्होंने यह भी कहा कि इस बीच 13 दिसंबर की घटनाओं पर संसद में गृहमंत्री के बयान की सीधी, सरल और पूरी तरह से वैध मांग करने पर 'इंडिया' गठबंधन के 142 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है. मंगलवार को 49 सांसदों को शेष सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया. इससे पहले सोमवार को 33 लोकसभा सांसदों और 45 राज्यसभा सांसदों को निलंबित कर दिया गया.


वहीं 14 दिसंबर को भी 13 लोकसभा सांसदों और एक राज्यसभा सांसद को निलंबित किया गया था. विपक्षी लगातार 13 दिसंबर को संसद सुरक्षा उल्लंघन पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान और 18 और 14 दिसंबर को निलंबित सांसदों का निलंबन रद्द करने की मांग कर रहे हैं.
.