Delhi News: Zee मीडिया की खबर का असर, हादसे को न्यौता दे रहे फुटओवरब्रिज का हुआ पुन: निर्माण
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1925885

Delhi News: Zee मीडिया की खबर का असर, हादसे को न्यौता दे रहे फुटओवरब्रिज का हुआ पुन: निर्माण

Delhi News: दिल्ली में जहांगीरपुरी जगजीवन राम हॉस्पिटल के पास रिंग रोड पर स्थित चोरी हुए फुटओवर ब्रिज खराब पड़ा थी, जिसकी खबर Zee मीडिया ने प्रमुखता से दिखाई थी. इसके बाद फुटओवर ब्रिज दोबारा बनकर तैयार हो गया है.

 

Delhi News: Zee मीडिया की खबर का असर, हादसे को न्यौता दे रहे फुटओवरब्रिज का हुआ पुन: निर्माण

Delhi News: दिल्ली में एक बार फिर Zee मीडिया की खबर का बड़ा असर हुआ है. कुछ महीने पहले जहांगीरपुरी जगजीवन राम हॉस्पिटल के पास रिंग रोड पर स्थित चोरी हुए फुटओवर ब्रिज की खबर Zee मीडिया ने खबर प्रमुखता से दिखाई था, जिसका बड़ा असर हुआ और फुटओवर ब्रिज दोबारा बनकर तैयार हो गया है. वहीं फुटओवर ब्रिज की सुरक्षा को देखते हुए PWD विभाग ने ब्रिज पर CCTV कैमरे और 6 सिक्योरिटी गार्ड लगाए हैं, ताकि चोर चोरी की वारदात को अंजाम न दे सकें.

ये भी पढ़ें: Ghaziabad News: अस्पताल 'बीमार', सुविधाएं बदहाल, डेंगू के बढ़ते कहर के बीच कैसे मिलेगा उपचार

 

दिल्ली के बाबू जगजीवन राम हॉस्पिटल के पास रिंग रोड पर स्थित फुटओवर ब्रिज की खबर Zee मीडिया ने प्रमुखता से दिखाई. Zee मीडिया ने दिखाया कि सड़क क्रॉस करने के लिए करोड़ों रुपये की लागत से मुकरबा चौक से वजीराबाद तक रिंग रोड पर पांच फोटो का ब्रिज PWD विभाग द्वारा बनाए गए थे, जिनमें सभी हालात खस्ताहाल हो चुके थे.

जहांगीरपुरी जगजीवन राम हॉस्पिटल के पास बने रिंग रोड पर बने इस फुटओवर ब्रिज के सामान जैसे स्टील की तमाम ग्रिल, टाइल्स पत्थर, बिजली की तारे, CCTV कैमरा व लाखों रुपये की लिफ्ट चोर चुराकर ले गए थे, जिसकी शिकायत आम आदमी पार्टी के नेता विनीत कुमार गौतम व सुशांत हिंदुस्तानी ने जहांगीरपुरी थाना व भलस्वा थाना में भी दर्ज करवाई थी, लेकिन पुलिस व प्रशाशनिक अधिकारियों का ढीला रवैया इस कदर था कि शिकायत पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया. यहां लूटपाट व स्नेचिंग की वारदातें होना आम बात हो चुकी थी. साथ ही यह फुटओवर ब्रिज हादसों को भी दावत देता हुआ दिखाई दे रहा था. समस्या को देखते हुए Zee मीडिया ने खबर को प्रमुखता से दिखाया और प्रशासनिक अधिकारियों ने इस समस्या पर संज्ञान लिया और फुट ब्रिज का पुनः निर्माण कराया गया.

यह वही फुट ओवर ब्रिज है, जो हादसों को दावत दे रहा था. आज वह फुटओवर ब्रिज पुनः बनकर तैयार हो चुका है. इस फुटओवर ब्रिज के दोनों तरफ चोरी हुई स्टील की ग्रिलों को फिर से उन्हें लगाया गया है. साफ सफाई की गई है. साथ ही इस फुटओवर ब्रिज पर लूटपाट चोरी जैसी वारदात को चोर अंजाम न दें, उसको लेकर यहां पर दिल्ली पुलिस द्वारा CCTV कैमरे लगवाए गए हैं. साथ ही यह फुटओवर ब्रिज असमाजिक शरारती तत्वों का पहले की तरफ ठिकाना न बने उसको लेकर यहां पर सुरक्षा के लिहाजे से 6 सिक्योरटी गार्ड भी तैनात किए गए हैं.

आपको बता दें कि यदि प्रशासनिक अधिकारी समय रहते इस फुटओवर ब्रिज पर नजर बनाए रखते हैं तो शायद लाखों रुपये का सामान चोरी न होता. सरकारी संपत्ति और सरकारी पैसे का दुरुपयोग नहीं होता. फिलहाल अब Zee मीडिया द्वारा खबर चलाई जाने के बाद प्रशासनिक अधिकारी संज्ञान लिया ओर फुटओवर ब्रिज को पुनः दुरुस्त किया गया है.

Input: Nasim Ahmad

Trending news