Delhi News: बदलते मौसम में हर उम्र के लोगों में फैल रहा आई फ्लू, शिक्षकों ने विद्यार्थियों को दी घर रहने की सलाह
Delhi News: दिल्ली में मौसम बदलने की वजह से लोगों में आई फ्लू तेजी से फैल रहा है. वहीं स्कूलों ने विद्यार्थियों को लेकर एडवाइजरी जारी की है.
Delhi News: राजधानी दिल्ली में बदलते मौसम में बड़ी तेजी से हर उम्र के लोगों में आई फ्लू फैल रहा है. अब स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थी भी आई फ्लू बीमारी के शिकार हो रहे हैं. झरेड़ा गांव में महात्मा ज्योतिबा फुले उच्च माध्यमिक स्कूल दिल्ली छावनी बोर्ड के कई विद्यार्थियों को आई फ्लू हो गया है. ऐसे में टीचर विद्यार्थियों को घर में रहने की सलाह दे रही है.
स्कूल के प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने कहा दिल्ली सरकार शिक्षा विभाग से एडवाइजरी जारी हुई है. स्कूल पढ़ने वाले विधार्थियो को आई फ्लू को रोकने के लिए बच्चों को जागरूक किया जाए. आई फ्लू बीमारी से दूसरे बच्चों को रोका जाता है. अगर कोई बच्चा आई फ्लू का शिकार है तो उसको कुछ दिन के लिए स्कूल से छुट्टी देकर घर भेज दिया जाता है, जिससे दूसरे बच्चे को आई फ्लू न फैले टीचर अपनी अपनी क्लास में अभी विधार्थियो को स्पेशल जानकारी दे रही है.
ये भी पढ़ें: Yamunanagar News: सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा को लेकर राजपूत समाज में रोष, प्रदर्शन कर फूंका BJP का पुतला
आई फ्लू के लक्षणों की जानकारी दे रही है. आंखों में लक्षण मिलने पर तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें. परिवार सदस्यों को बचाना जरूरी डाक्टरों की सलाह पर अपनी आंखों की देखभाल करें
राजधानी दिल्ली में हर उम्र के लोग में आई फ्लू बीमारी के शिकार हो रहे हैं. अब दिल्ली के स्कूलों में भी बच्चों में आई फ्लू फैलने जैसी बीमारी लगातार बढ़ती जा रही है. महात्मा ज्योतिबा फुले उच्च माध्यमिक विद्यालय दिल्ली कैंट में स्कूल के विद्यार्थियों को टीचर आई फ्लू की विशेष जानकारी लक्षण बता रही है, जिससे होने वाली बीमारी से पहले ही बच्चे जागरूक रहें. टीचरों का कहना है कि जिस बच्चे में आई फ्लू के लक्षण मिलते हैं. उनको घर वापस भेज दिया जाता है. कुछ दिनों की छुट्टी के लिए साथ ही घर जाकर अपने डॉक्टरों को आंखों के लक्षण जरूर बताएं. परिवार ओर किसी को आई फ्लू बीमारी न हो सके.
Input: Sharad Bhardwaj