Delhi News: दहशत में यमुना नदी किनारे बसे बाजार, CTI चेयरमैन बोले सरकार के आदेश पर होंगे बंद
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1779880

Delhi News: दहशत में यमुना नदी किनारे बसे बाजार, CTI चेयरमैन बोले सरकार के आदेश पर होंगे बंद

Delhi News: दिल्ली में यमुना नदी के किनारे बसे बाजार दहशत में हैं. उनको डर है कि यमुना नदी का पानी बाजारों में न आ जाए. इससे व्यापारियों को बहुत नुकसान होगा.

Delhi News: दहशत में यमुना नदी किनारे बसे बाजार, CTI चेयरमैन बोले सरकार के आदेश पर होंगे बंद

Delhi News: यमुना का जल स्तर चढ़कर रिंग रोड और आईटीओ तक पहुंच गया है, जिससे कई निचले इलाकों में पानी भर गया है. लालकिले की पिछले दीवार को कल ही पानी ने छू लिया. इससे पुरानी दिल्ली और यमुना नदी किनारे बसे बाजारों में दहशत का माहौल है. मार्केट बंद करने को लेकर कई तरह की चर्चा और अफवाह गर्म हो रही है.

ये भी पढ़ें: Yamunanagar News: हरियाणा और दिल्ली फिर आमने-सामने, अधिकारी बोले नहीं हो रहा पानी का सही आकलन

 

इस पर चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) के चेयरमैन बृजेश गोयल ने साफ किया कि अभी कोई भी बाजार बंद नहीं होगा. सभी मार्केट एसोसिएशन्स और व्यापारी वेट एंड वॉच की स्थिति में है. राहत की बात है कि सुबह के वक्त जल स्तर में मामूली गिरावट रिकॉर्ड हुई है.

बृजेश गोयल ने बताया कि हालांकि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की मीटिंग में भी बाजारों की स्थिति पर मंत्रणा हुई है, लेकिन उसमें भी अभी मार्केट बंद करने को लेकर कोई निर्णय नहीं हुआ है. दिल्ली सरकार और प्रशासन मार्केट बंद करने के संदर्भ में जो भी फैसला लेगा, उसे स्वीकार किया जाएगा.

बृजेश गोयल ने कहा कि अभी मॉनेस्ट्री को छोड़ दें, तो किसी बाजार में यमुना का पानी नहीं आया है. ये अभी रिंग रोड और लालकिले के पीछे तक सीमित है, फिर भी बाढ़ की वजह से कारोबार को नुकसान हो रहा है. दिल्ली के बाहर से कारोबारियों ने आना बंद कर दिया है. दिल्ली के अपने खरीददार भी पुरानी दिल्ली आने से परहेज कर रहे हैं.

CTI ने सभी मार्केट एसोसिएशन्स और व्यापारियों से पत्र लिखकर अपील की है कि जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते, तब तक दुकानों और गोदामों में अतिरिक्त माल नहीं मंगवाए. साथ ही उन्होंने कहा कि लोडिंग-अनलोडिंग से फिलहाल बचें.

यमुना किनारे बाजार
मॉनेस्ट्री, कश्मीरी गेट, मोरी गेट और चांदनी चौक के भागीरथ पैलेस, लाजपत राय मार्केट, दरीबा कलां, भागीरथ पैलेस, किनारी बाजार, मालीवाड़ा और फतेहपुरी जैसे इलाके निचले स्तर पर पड़ते हैं.

Trending news