Delhi News: केजरीवाल सुधर जाओ वरना जनता सुधार देगी, घर पर कूड़ा फेंकने के बाद स्वाति मालीवाल ने दिखाए तेवर
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2624068

Delhi News: केजरीवाल सुधर जाओ वरना जनता सुधार देगी, घर पर कूड़ा फेंकने के बाद स्वाति मालीवाल ने दिखाए तेवर

दिल्ली चुनाव से पहले राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने सफाई के मुद्दे पर आप सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. गुरुवार को उन्होंने विकासपुरी, रंगपुरी, देवली और बिजवासन का दौरा किया और वहां सफाई व्यवस्था जायजा लिया.

Delhi News: केजरीवाल सुधर जाओ वरना जनता सुधार देगी, घर पर कूड़ा फेंकने के बाद स्वाति मालीवाल ने दिखाए तेवर

Swati Maliwal in Custody: दिल्ली चुनाव से पहले राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने सफाई के मुद्दे पर आप सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. गुरुवार को उन्होंने विकासपुरी, रंगपुरी, देवली और बिजवासन का दौरा किया और वहां सफाई व्यवस्था जायजा लिया. मौके पर उन्होंने खुद कूड़ा उठवाया और शाम को तीन वाहनों में भरकर आप संयोजक के आवास पर फेंक दिया. इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शन कर रही सांसद को हिरासत में ले लिया. 

स्वाति मालीवाल ने कहा, पूरा शहर कूड़ेदान में बदल गया है. मैं यहां अरविंद केजरीवाल से बात करने आई हूं. उन्होंने दिल्ली को जो कूड़े का तोहफा दिया है. मैं उनसे कहूंगी 'सुधर जाओ वरना जनता सुधार देगी. मैं न तो उनके गुंडों से डरती हूं और न ही उनकी पुलिस से.

ये भी पढ़ें : ये वेनिस है... लोग नर्क में जी रहे हैं, स्वाति मालीवाल ने दिल्ली में घूम-घूमकर दिखाए 'नजारे'

इससे पहले विकासपुरी पहुंचीं स्वाति मालीवाल ने कूड़े के ढेर देखकर कहा, हम केजरीवाल से पूछेंगे कि दिल्ली के हर इलाके को दिए गए इस गंदे तोहफे का क्या करें. केजरीवाल के घर जाने से पहले एक्स पर पोस्ट किया- 3 ट्रक में कचरा लेकर केजरीवाल के घर पहुंचने वाली हूं. केजरीवाल जी डरना मत, जनता के सामने आना और देखना क्या हाल बनाया है दिल्ली का आपने. उन्होंने कहा कि केजरीवाल अब आम आदमी नहीं हैं, उन्हें दिल्ली की जमीनी हकीकत का अंदाजा नहीं है.

मालीवाल ने दावा किया कि दिल्ली में स्वच्छता और बुनियादी ढांचे की स्थिति खराब हो गई है. कुछ लोग दिल्ली को वेनिस बनाना चाहते थे, लेकिन लोग नर्क में जी रहे हैं. दिल्ली का रंगपुरी और बिजवासन किसी वेनिस से कम नहीं है. नाले का पानी नदी की तरह गलियों में बह रहा है. बारिशों में पूरा इलाका डूब जाता है. जनता अपने पैसों से सड़क और नाली बनवाती है. औरतें पानी के लिए घंटों लाइन में लगती हैं, 4 टूटी से हजारों लोग पानी लेते हैं. दिल्ली का हर कोना-कोना गंदगी से भरा हुआ है, सड़कें टूटी हुई हैं, और नालियां बह रही हैं.