Delhi News: कीर्तिनगर थाना की पुलिस टीम ने ऑटो लिफ्टिंग के एक ऐसे मामले का खुलासा किया है, जिसमें मास्टरमाइंड लाखों की कीमत का ट्रक ही चोरी करके दिल्ली से बाहर ले जाता था और फिर हरियाणा के रिसीवर को औने पौने दाम में बेच दिया करता था. इस मामले में पुलिस ने मास्टरमाइंड और उसके साथी और उनसे चोरी का ट्रक खरीदने वाले रिसीवर को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान सुनील और श्याम कृष्णा तिवारी के अलावा रिसीवर नसीब के रूप में हुई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: Gurugram News: गुरुग्राम में सफाई कर्मचारियों का 57 दिन से प्रदर्शन जारी, अभी तक नहीं निकला समाधान


 


यह लोग हरियाणा के रेवाड़ी और उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं. इनकी गिरफ्तारी से कीर्ति नगर, मोती नगर, भारत नगर, सराय रोहिल्ला और जनकपुरी थानों के सात मामलों का खुलासा किया गया है. इनके पास से कीर्ति नगर से चुराया गया ट्रक, चुराए गए कई ट्रक के अलग-अलग चेचिस, कई रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट और मास्टर चाबी बरामद की गई है, जिससे यह ट्रक को स्टार्ट करके चुराकर दिल्ली से ले जाता था.


डीसीपी वेस्ट विचित्र वीर के अनुसार ने 25 नवंबर को एक ट्रक चोरी की शिकायत पुलिस में की गई थी. बताया गया था कि कीर्ति नगर इंडस्ट्रियल एरिया से एक ट्रक चोरी कर लिया गया है. उस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से जांच शुरू की और उसके बाद फिर टेक्निकल सर्विलांस की मदद से पुलिस टीम इस मामले को सुलझाने में कामयाब रही.


पुलिस टीम को जैसे ही पता चला कि इस तरह का चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला एक गैंग काम कर रहा है, जिसमें मास्टरमाइंड ट्रक चोरी करता है. अपने साथी के साथ मिलकर और वह आगे हरियाणा में जाकर काफी कम कीमत पर बेचता है. पुलिस टीम ने फिर मोती नगर के रामा रोड रेलवे लाइन के पास से सुनील और उसके साथी श्याम कृष्णा तिवारी को पकड़ा. उसके पास से चोरी का ट्रक बरामद किया गया.


उससे आगे की पूछताछ की गई तो फिर पूरे मामले का पता चला और फिर रोहतक के रहने वाले रिसीवर नसीब को भी पुलिस टीम ने छापा मारकर पकड़ा. उसके पास से काफी संख्या में ट्रैकों के रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट और 6 ट्रैकों के चेचिस के पार्ट्स बरामद किए गए हैं. पुलिस को पूछताछ में पता चला कि यह लोग 35 से 40 लाख कीमत का ट्रक चोरी करके तीन से चार लाख रुपये में रिसीवर को बेच देते थे. नसीब पहले से सात मामलों में शामिल रहा है.


Input: Rajesh Kuamr