Delhi News: दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में होगा ओटी एनेस्थीसिया टेक्नोलॉजिस्ट दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन
Delhi News: 20 जुलाई को टेक्निकल स्टाफ ऑपरेशन थिएटर एसोसिएशन द्वारा राष्ट्रीय ओटी एनेस्थीसिया टेक्नोलॉजिस्ट दिवस का आयोजन किया जाता है, जिसके तहत इस साल दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
Delhi News: देश ही नहीं दुनिया में डॉक्टर्स को भगवान में रूप में माना जाता है, भगवान के बाद डॉक्टर्स ही हैं जो लोगों को जीवन देने का काम करते हैं. यही वजह है कि हर साल 01 जुलाई को नेशनल डॉक्टर्स डे के रूप में मनाया जाता है. लेकिन डॉक्टर्स के साथ ही कई और लोग भी है जो किसी भी मरीज के इलाज में काफी अहम भूमिका निभाते हैं. ऐसे लोगों को सम्मानित करने के उद्देश्य से हर साल 20 जुलाई को टेक्निकल स्टाफ ऑपरेशन थिएटर एसोसिएशन द्वारा राष्ट्रीय ओटी एनेस्थीसिया टेक्नोलॉजिस्ट दिवस का आयोजन किया जाता है.
ओटी एनेस्थीसिया टेक्नोलॉजिस्ट दिवस पर इन्हें किया जाता है सम्मानित
राष्ट्रीय ओटी एनेस्थीसिया टेक्नोलॉजिस्ट दिवस ओटी प्रबंधन, ऑक्सीजन गैस संयंत्र और पीएसए रखरखाव, स्टरलाइजेशन सेवाओं, आईसीयू /सीसीयू रोगियों की देखभाल करने वाले ओटी तकनीशियनों को सम्मानित किया जाता है.
इस दिन सभी केंद्रीय अस्पतालों, सरकारी अस्पतालों, एमसीडी, दिल्ली सरकार के अस्पतालों और निजी क्षेत्र के अस्पतालों के ओटी टेक्नोलॉजिस्ट को सम्मानित करने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इस साल दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में राष्ट्रीय ओटी एनेस्थीसिया टेक्नोलॉजिस्ट दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में डॉ. एस.टी. हसन, कैबिनेट मंत्री राज कुमार आनंद सहित कई वरिष्ठ डॉक्टर्स शामिल होंगे.
कैबिनेट मंत्री राजकुमार आनंद
कैबिनेट मंत्री राजकुमार आनंद ने टेक्निकल स्टाफ ऑपरेशन थिएटर एसोसिएशन द्वारा राष्ट्रीय ओटी एनेस्थीसिया टेक्नोलॉजिस्ट दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना की है. साथ ही कहा कि मैं ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजिस्ट के उत्कृष्ट कार्य और सेवाओं को मान्यता देना चाहता हूं.
सौरभ भारद्वाज ने सराहा
दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में आयोजित राष्ट्रीय ओटी एनेस्थीसिया टेक्नोलॉजिस्ट दिवस की स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सराहना की है. इसके साथ ही टेक्नोलॉजिस्ट को शिष्ट स्वास्थ्य देखभाल देने वाला बताया जो समाज के लिए मजबूत स्तंभ बनकर उभरे हैं.
ओटी एनेस्थीसिया टेक्नोलॉजिस्ट दिवस की थीम
साल 2023 में ओटी एनेस्थीसिया टेक्नोलॉजिस्ट दिवस की थीम 'Together Bringing Trust to Health Care' (साथ में स्वास्थ्य देखभाल में विश्वास लाना) रखी गई है.