Delhi News: दिल्ली के लोगों में पानी और बिजली को लेकर CM केजरीवाल के खिलाफ काफि गुस्सा भरा हुआ है. बिना CM के दिल्ली और यहां के लोगों को किन-किन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इस बारे में राजौरी गार्डन विधानसभा के गंगाराम वाटिका के लोगों ने मीडिया के सामने अपनी बातें रखी. लोगों का कहना है कि दिल्ली में रहकर और जेल में रहकर सीएम ने लोगों को ठगने का काम किया है, क्योंकि अचानक से बिजली के जो बिल आ रहे हैं वह डबल आ रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CM को देना चाहिए इस्तीफा 
लोगों ने आगे कहा कि PPSE की जो मार है वह पब्लिक पर पड़ रही है. जिन लोगों का बिल पहले 7 से 8000 आ रहा था. वह अब 26000 तक पहुंच गया है. लोगों में बिजली के बिलों को लेकर तो नाराजगी है ही, लेकिन इसके साथ लोगों का गुस्सा सीवर जाम, नालियां जाम, भरे नाले पर भी है. जगह-जगह गंदगी के अंबार लगे हुए हैं, जिसको लेकर लोगों में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ गुस्सा साफ दिख रहा है. लोगों का कहना है कि जो कैबिनेट की मीटिंग है वह बगैर मुख्यमंत्री के फाइलें साइन के नहीं होतीं. वहीं बार-बार उनको फाइल साइन करवाने के लिए तिहाड़ जेल जाना पड़ता है. इसलिए ऐसे मुख्यमंत्री को जल्दी इस्तीफा दे देना चाहिए ताकि दिल्ली के जनता को नया CM मिले सके.  


ये भी पढ़ें- Delhi: मजनू का टीला में DDA का बुलडोजर एक्शन, लगभग 200 घरों को किया जा रहा धवस्त


बिजली-पानी की समस्या दिन प्रति-दिन बढ़ ही रहे हैं. 
दिल्ली में जो रुके हुए काम हैं वह जल्द से जल्द पूरे होने चाहिए. दिल्ली की जनता समस्याओं से त्रस्त है. जैसे की मानसून की शुरुआत में ही दिल्ली में जगह-जगह जल भराव की स्थिति पैदा हो गई है. जगह-जगह सीवर जाम पड़े हैं. नालियां जाम पड़ी हैं. नाले जाम पड़े हैं . कूड़े का अंबार लगा हुआ है. लोग हर तरह से बिजली पानी से तो परेशान हैं ही. लोग पहले पानी की बूंद-बूंद के लिए तरसते रहे. उसके बाद वॉटर लॉगिंग की समस्या से त्रस्त रहे और अब बिजली के बढ़े हुए बिलों से भी परेशान हैं. इसलिए दिल्ली की जनता में गुस्सा है कि ऐसे ही मुख्यमंत्री को जल्द से जल्द इस्तीफा दे देना चाहिए. 


INPUT- RAJESH KUMAR Sharma


लेटेस्ट और ट्रेंडिंग Delhi News पढ़ने के लिए Zee Delhi NCR Haryana को फॉलो करेंं। ब्रेकिंग न्यूज़ और टॉप हेडलाइंस Zee Delhi Live TV पर देखें