Delhi News: CM अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकी भरा मैसेज लिखने के मामले में दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने इस मामले में 33 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी एक नामी बैंक में काम करता है. साथ ही वो किसी भी पॉलिटिकल पार्टी से नहीं जुड़ा है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी की मानसिक हालत ठीक नहीं है. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


क्या है पूरा मामला
19 मई को पटेल नगर और राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर CM अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकी भरा मैसेज लिखा गया था. इस मामले में आम आदमी पार्टी ने प्रेस कांफ्रेंस करके BJP और PMO पर आरोप लगाया था. इसके साथ ही CM केजरीवाल की जान को खतरा भी बताया था. इस मामले में दिल्ली पुलिस की मेट्रो यूनिट ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी, जिसके बाद CCTV फुटेज से आरोपी की पहचान हुई. 


Delhi Traffic Advisory: आज दिल्ली में रैली करेंगे PM मोदी, इन रास्तों पर लग सकता है भीषण जाम


बुलंदशहर का रहने वाला है आरोपी
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, CM केजरीवाल को धमकी भरा मैसेज लिखने वाले आरोपी का नाम अंकित गोयल (33) है. आरोपी यूपी के बुलंदशहर का रहने वाला है और नामी बैंक में काम करता है. घटना वाले दिन वो  ग्रेटर नोएडा मकान की रजिस्ट्री करवाने आया था. इस दौरान वो एक फाइव स्टार होटल में रुका था. मेट्रो से सफर करने के दौरान उसने स्टेशन पर CM केजरीवाल के लिए धमकी भरी मैसेज लिखा. आरोपी युवक के किसी भी पॉलिटिकल पार्टी से जुड़े होने की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. 


मानसिक स्थिति को लेकर उठ रहे सवाल
शुरुआती जांच के अनुसार, युवक पढ़ा-लिखा है और एक नामी बैंक में काम भी करता है. ऐसे में इस घटना को अंजाम देने की वजह क्या थी इस बारे में अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, फिलहाल मेडिकल जांच के बाद ही इसकी पुष्टि हो सकेगी. पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार करके जांच शुरू कर दी है.


Input- Neeraj Kumar Gaur