Delhi Traffic Advisory: आज दिल्ली में रैली करेंगे PM मोदी, इन रास्तों पर लग सकता है भीषण जाम
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2258327

Delhi Traffic Advisory: आज दिल्ली में रैली करेंगे PM मोदी, इन रास्तों पर लग सकता है भीषण जाम

Delhi Traffic Advisory: बुधवार को PM मोदी दिल्ली के द्वारका में रैली करेंगे, जिसमें भारी भीड़ जुटने की संभावना है. PM मोदी की रैली को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों को कुछ रास्तों पर जाने से बचने की सलाह दी है. 

Delhi Traffic Advisory: आज दिल्ली में रैली करेंगे PM मोदी, इन रास्तों पर लग सकता है भीषण जाम

Delhi Traffic Advisory: राजधानी दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों पर 25 मई को मतदान किए जाएंगे, जिससे पहले सभी राजनीतिक पार्टियों द्वारा रैली और जनसभा का आयोजन किया जा रहा है. बुधवार को PM मोदी दिल्ली के द्वारका में रैली करेंगे, जिसमें भारी भीड़ जुटने की संभावना है. PM मोदी की रैली को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों को कुछ रास्तों पर जाने से बचने की सलाह दी है. 

ये भी पढ़ें- Delhi Weather: गर्मी से नहीं मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने दिया अगले चार दिन लू का रेड अलर्ट

 

डीडीए पार्क में आयोजित होगी जनसभा 
बुधवार को शाम 6 बजे से 8 बजे तक द्वारका के  डीडीए पार्क, सेक्टर-14, वेगास मॉल के सामने रैली का आयोजन किया जाएगा, जिसे PM मोदी संबोधित करेंगे. इस रैली में काफी संख्या में लोगों के पहुंचने का अनुमान है, जिसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने ए़डवाइजरी जारी की है. 

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

डायवर्जन पॉइंट
- इस्कॉन चौक, सेक्टर-13, द्वारका
- गोल्फ कोर्स रोड पर डीएक्सआर टी-प्वाइंट
- कारगिल चौक, सेक्टर-18, द्वारका
- सेक्टर-16 बी चौराहा
- शनि बाजार गोलचक्कर चौराहा, सेक्टर-16बी, द्वारका
- ओम अपार्टमेंट चौक, सेक्टर-14, द्वारका
- सेक्टर 3/13 क्रॉसिंग, द्वारका
- एनएसयूटी टी-प्वाइंट
- द्वारका मोड़
- राजापुरी चौराहा

इन सड़कों पर न जाएं-
- रोड नंबर 201, द्वारका
- सेक्टर-3/13 क्रॉसिंग से द्वारका मोड़ तक
- सेक्टर-3/13 रेडिसन ब्लू होटल को पार करते हुए गोल्फ कोर्स रोड पर डीएक्सआर टी पॉइंट तक
- एनएसयूटी टी-प्वाइंट से वेगास मॉल तक पीपल चौक तक
- गोल्फ कोर्स रोड सेक्टर-16 बी क्रॉसिंग से धूलसिरस चौक तक
- रोड नंबर 205 और रोड नंबर 210, द्वारका

बाईपास से जाने की सलाह
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को कुछ रास्तों पर जाने से बचने की सलाह दी है. इसके साथ ही लोगों से बाईपास होकर जाने की भी अपील की है.

सार्वजनिक परिवहन का करें उपयोग
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने की अपील की है. इसके साथ ही आईएसबीटी/रेलवे स्टेशन/हवाई अड्डे जाने वाले लोगों को पर्याप्त समय रखते हुए सावधानीपूर्वक अपनी यात्रा करने की सलाह दी है.