पंजाब इंटेलिजेंस के हेडक्वॉर्टर पर RPG अटैक मामले में दो संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, एक अयोध्या का रहने वाला
10 मई की शाम करीब 7.30 बजे बिल्डिंग की तीसरी मंजिल को निशाना बनाकर रॉकेट लॉन्चर से हमला किया गया था. हालांकि हमले के वक्त वहां कोई मौजूद नहीं था.
नई दिल्ली : मोहाली के सेक्टर 76 स्थित पंजाब इंटेलिजेंस के हेडक्वॉर्टर पर RPG अटैक मामले में दिल्ली पुलिस के काउंटर इंटेलिजेंस सेल ने दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है. सूत्रों के मुताबिक इनकी पहचान अयोध्या निवासी दिव्यांशु और हरियाणा के झज्जर निवासी हर्ष भाटी के रूप में हुई है. आरोपी दिव्यांशु
आईएसआई के लिए काम करता रहा है, जबकि इसका एक साथी दीपक भी पुलिस के रडार पर है. इससे पहले झज्जर निवासी आरोपी हर्ष भाटी तरनतारन मॉड्यूल से ताल्लुक रखता है. कुछ दिनों पहले कुरुक्षेत्र में गिरफ्तार आतंकियों भी इसका संबंध बताया जा रहा है.
दरअसल 10 मई की शाम करीब 7.30 बजे बिल्डिंग की तीसरी मंजिल को निशाना बनाकर रॉकेट लॉन्चर से हमला किया गया था. हालांकि हमले के वक्त वहां कोई मौजूद नहीं था.इसके बाद पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर तलाशी अभियान चलाया था, लेकिन आतंकी भागने में कामयाब हो गए थे. हालांकि खुफिया विभाग की नजर तभी से संदिग्ध गतिविधियों वाले लोगों पर थी. अब जाकर पुलिस को यह बड़ी सफलता मिली.