Delhi Police Constable Murder: गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों को जमकर खरीखोटी सुनाई थी. इसके बाद बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ. पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर आनन-फानन में इंस्पेक्टर लेवल के कई अधिकारियों के तबादले कर दिए गए, लेकिन कुछ घंटे पर बदमाशों ने एक और बड़ी वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे दी. शनिवार तड़के गोविंदपुरी की गली नंबर 13 में बदमाशों ने गश्त कर रहे कांस्टेबल की चाकू से हमलाकर हत्या कर दी. सूचना मिलते ही अफरातफरी मच गई. स्थानीय लोगों से पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद  पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी और 12 घंटे बाद पुलिस ने डीडीए फ्लैट में एक बदमाश को घेर लिया. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से बदमाश घायल हो गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अस्पताल भिजवाया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बुलंदशहर यूपी का रहने वाला कांस्टेबल किरण पाल (28) गोविंदपुरी थाना में तैनात थे. शुक्रवार रात को वह बाइक से गश्त पर निकला था. सुबह करीब 5 बजे वह लहूलुहान हालत में गोविंदपुरी की गली नंबर 13 में पड़ा मिला. पास में ही उसकी बाइक भी पड़ी मिली. उसके पैर और सीने पर चाकू से हमले के निशान थे. अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू की.


जांच के दौरान पता चला कि शनिवार सुबह 4:30 से 5:00 के करीब पेट्रोलिंग के दौरान किरण पाल को गोविंदपुरी गली नंबर 13 में तीन लोगों को अवैध गतिविधि करते दिखे. उसकी बदमाशों से कहासुनी हो जाती है. इस दौरान बदमाशों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया और फरार हो गए. आसपास के लोगों ने बताया कि गोविंदपुरी की गलियों में खुलेआम लोग शराब का सेवन करते है. गोविंदपुरी की गलियां अब अवैध कारोबार और बदमाशों का अड्डा बन चुकी हैं.


क्राइम ब्रांच पर फायरिंग 


 


जांच के दौरान आरके पुरम क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि हमलावरों में से एक की दादा की फ्लैट्स के आसपास मूवमेंट देखी गई है. क्राइम ब्रांच ने बताए गए फ्लैट को घेर लिया. खुद को घिरता देख बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दीपक गुप्ता (20) के पैर में गोली मार दी और फिर गिरफ्तार कर लिया. साउथ ईस्ट के डीसीपी रवि कुमार सिंह ने बताया है कि इस पूरी घटना में दो आरोपियों का गिरफ्तार किया गया है, जिनकी पहचान कृष और दीपक गुप्ता के रूप में हुई है दोनों आरोपी गोविंदपुरी के ही रहने वाले हैं.


इनपुट:  हरिकिशोर साह 


 


ये भी पढ़ें:  11 नवंबर को दिल्ली आई महिला ने 11वें दिन की बेटी की हत्या, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान