Delhi News: गोकुलपुरी में ट्रैफिक रूल का उल्लंघन कर रील बनाने वाला युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. पुलिस ने कहा, रील बनाने के चक्कर में अपनी और दूसरों की जान जोखिम में न डालें, वाहन अधिनियम का पालन करें. खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रहने दें.
Trending Photos
Delhi Police Action: यातायात नियमों का उल्लंघन कर रील बनाने वालों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. अभी कुछ समय पहले ही पुलिस ने रील बनाते समय बैरिकेड में आग लगाने के मामले में पुलिस ने सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर की कार को सीज कर दिया था. इसी तरह एक बार फिर उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में बुलेट मोटरसाइकिल युवक को रील बनाना महंगा पड़ गया.
पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए चालान किया है . पुलिस ने आरोपी की बुलेट मोटरसाइकिल और मोबाइल को जब्त कर लिया है. इसके अलावा उसकी इंस्टाग्राम आईडी को भी ब्लॉक करने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: गर्मी के इस सीजन में 20 दिन झुलसा सकती है लू, चुनाव को लेकर IMD ने जारी किया ये अलर्ट
दरअसल एक रील दिल्ली पुलिस के सामने आई थी, जिसे एक युवक ने अपने इंस्टाग्राम आईडी पर शेयर किया था. इस वीडियो में युवक गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन के पास दिख रहा है. वह बुलेट चलाता हुआ नजर आ रहा है. इस दौरान न तो उसने हेलमेट पहना था और न ही दूसरे यातायात नियमों का ही उसने पालन किया.
वीडियो संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में 18 हजार का चालान किया है. आरोपी की पहचान मौजपुर निवासी मोहम्मद फैसल (25) के तौर पर हुई. पुलिस ने आरोपी फैसल की बुलेट मोटरसाइकिल और मोबाइल को जब्त कर लिया है. आरोपी की इंस्टाग्राम आईडी ब्लॉक करने की तैयारी की जा रही है.
जान जोखिम में न डालें
उत्तर पूर्वी दिल्ली के आला अधिकारियों ने कहा कि इस तरह की रील बनाना बेहद खतरनाक है. इससे न केवल रील बनाने वाले की जान जा सकती है बल्कि आसपास के लोगों का भी खतरा रहता है. रील बनाने के चक्कर में अपनी और दूसरों की जान जोखिम में न डालें, वाहन अधिनियम का पालन करें. खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रहने दें.
इनपुट: राकेश कुमार